Monday, October 13, 2025

पद्मश्री ओंकार सिंह पाहवा को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड

Email From Brij Bhushan Goyal on Monday 13th Oct 2025 at 4:32 PM Regarding Onkar Singh Pahwa 

पाहवा की उद्यमशीलता हर युवा में आत्मविश्वास जगाती है


लुधियाना
: 13 अक्टूबर 2025: (*बृजभूषण गोयल//पंजाब स्क्रीन)::

एससीडी गवर्नमेंट कॉलेज, लुधियाना के पूर्व छात्र संघ ने पद्मश्री ओंकार सिंह पाहवा को उनके संस्थान, जहाँ से उन्होंने वर्ष 1973 में स्नातक किया था, द्वारा लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किए जाने की सराहना की है, जो एक दुर्लभ सम्मान है। कॉलेज को यहाँ आयोजित क्षेत्रीय युवा एवं विरासत महोत्सव में उन्हें सम्मानित करने का यह प्रतिष्ठित अवसर प्राप्त हुआ, जहाँ पंजाब के 24 कॉलेजों की टीमें अपने शिक्षकों के साथ उपस्थित थीं। प्राचार्य डॉ. गुरशरण जीत सिंह संधू ने कहा कि यह कॉलेज के लिए गर्व का क्षण है क्योंकि पाहवा की उद्यमशीलता की यात्रा हर युवा में आत्मविश्वास जगाती है।

पाहवा के लिए एक और उपयुक्त सम्मान कॉलेज की प्रतिष्ठित साहित्यिक पत्रिका ‘सतलुज’ के वर्ष 2024-2025 के शीर्षक पृष्ठ पर राष्ट्रपति से पद्मश्री पुरस्कार प्राप्त करते हुए उनका चित्र है, जिसका इस अवसर पर विमोचन किया गया। छात्रों को संबोधित करते हुए पाहवा ने उस कॉलेज के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की जिसने उन्हें तैयार किया है। उन्होंने छात्रों को स्टार्टअप के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि हर पहला कदम छोटा होता है। 

उन्होंने प्रतिष्ठित शिक्षकों की भी प्रशंसा की। समारोह में उद्योग जगत के एक और दिग्गज सुरिंदर सिंह भोगल, जो 1960 के दशक के मध्य के पूर्व छात्र हैं, के अलावा कई अन्य पूर्व छात्र भी उपस्थित थे। ओ.पी. वर्मा, के.बी. सिंह, बृजभूषण गोयल, पी.डी. गुप्ता, नवदीप सिंह, गुरमीत सिंह, गीतांजलि पबरेजा, डॉ. सजला कालरा, हरीश कौरा, गुरमीत सिंह, अशोक धीर, डॉ. विकास लूंबा, दलबीर सिंह मौली, परमजीत चंदर, डॉ. सौरभ (सभी पूर्व छात्र) और कॉलेज के पूर्व प्राचार्यों ने कॉलेज के पूर्व छात्र संबंधों की प्रशंसा की। गोयल ने बताया कि पाहवा ने कॉलेज के लिए अपने परोपकारी कार्यों में पहले ही काफी मदद की है।

*बृज भूषण गोयल, पूर्व छात्र संघ, एससीडी राजकीय महाविद्यालय, लुधियाना के संगठन सचिव हैं। 

No comments: