From Vatrukh Foundation on 11th July 2025 at 13:58 Regarding Tree Planting//Van Mahotsav
वतरुख फाउंडेशन की ओर से, 11 जुलाई 2025 को 13:58 बजे, वृक्षारोपण/वन महोत्सव के संबंध में
गांव में 500 पेड़ लगाए गए////बदला गया गांव रामपुर का नज़ारा
लुधियाना: 11 जुलाई 2025: (कार्तिका कल्याणी सिंह//पंजाब स्क्रीन डेस्क)::
यह धरती कभी फूलों, फलों और पेड़ों से सजी रहती थी। विकास के नाम पर इन पेड़ों को काटकर वनस्पति विहीन बना दिया गया। सीमेंट, कंक्रीट और पत्थरों के जंगल ने न केवल तापमान बढ़ाया, बल्कि सांस लेने लायक ऑक्सीजन भी नहीं छोड़ी। आज हवा भी प्रदूषित है और पानी भी।
कहा जाता है कि अगर घर के आँगन में या दरवाज़े पर दस-बारह फीट ऊँचा नीम का पेड़ लगा दिया जाए, तो वह तीन एयर कंडीशनर जितनी प्राकृतिक ठंडक देता है। शायद यही वजह है कि होशियारपुर और पठानकोट के कई इलाके ऐसे हैं जहाँ भीषण गर्मी में भी पंखे चलाने की ज़रूरत नहीं पड़ती। शुद्ध ऑक्सीजन से तन और मन स्वस्थ रहते हैं। जब सरकारें और बहुराष्ट्रीय कंपनियाँ पेड़ लगाने लगी हैं, तो एक संस्था भी विपरीत दिशा में जाने का साहस दिखा रही है। यह संस्था हमें याद दिला रही है कि अगर हमारे आस-पास की शांति खो गई है, तो यह हमारे कुकृत्यों का ही परिणाम है। हमें प्रकृति के विनाश को रोकना होगा, अन्यथा हमें आपदाओं का सामना करना पड़ेगा। इस सब को गंभीरता से लिया एक संस्थान वतरुख फाउंडेशन ने।
मौजूदा स्थिति को देखते हुए वतरुख फाउंडेशन ने भी आज इसी दिशा में एक नया प्रयास किया है। आज लुधियाना ज़िले के रामपुर गाँव में वन महोत्सव मनाया गया। गाँव में लगभग 500 पेड़ लगाए गए। इस आयोजन में ननकाना साहिब स्कूल रामपुर के बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। आज रामपुर का नज़ारा देखने लायक था।
ननकाना साहिब स्कूल के प्रधानाचार्य जसविंदर सिंह ने कहा कि पेड़ लगाना ही नहीं, बल्कि उनकी देखभाल करना भी ज़रूरी है। सरपंच जसवंत सिंह ने कहा कि पेड़ आज के समय की ज़रूरत हैं। उन्होंने लोगों को पेड़ों के महत्व और पर्यावरण पर बढ़ते खतरों के बारे में भी जागरूक किया।
इस शुभ अवसर पर, वटरुख फाउंडेशन की स्मिता कौर ने कहा कि पंजाब के वृक्षारोपण क्षेत्र को पंजाब के भौगोलिक क्षेत्रफल के 3.67% से बढ़ाकर 33% किया जाएगा। इससे भूजल स्तर में सुधार होगा और स्वच्छ वायु का निर्माण होगा। इस प्रकार, इस संस्था के पास भविष्य के लिए कई रचनात्मक योजनाएँ हैं। इन योजनाओं के तहत, पंजाब की इस दिशा से जुड़ी समस्याओं को दूर करने का प्रयास किया जाएगा, जिससे पंजाब पहले जैसा हो जाएगा।
इस अवसर पर, वन विभाग से श्री बलदेव सिंह, गुरमनीत सिंह मंगत, स्वर्णजीत कौर, नवदीप कौर और अभिषेक शर्मा भी उपस्थित थे। ग्रामीणों ने इस कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लिया।
No comments:
Post a Comment