Thursday 8th December 2022 at 01:57 PM
ज़िंदगी का कौन सा पल कब आखिरी हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता। लुधियाना में एक बज़ुर्ग उम्र का दुकानदार अपनी रोज़ी रोटी चलने के लिए सुबह दुकान पर आया था। उसे क्या पता था कि यह दिन उसकी ज़िंदगी का आखिरी दिन साबित होने वाला है। वह आज होने वाली आमदनी का अनुमान लगते हुए दुकान को सेट कर के ग्राहकों की इंतज़ार ही कर रहा था कि अचानक मौत ही उसे लेने आ गई।
लुधियाना के एक सघन बाज़ार की किराना दुकान में धमाका होने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई। धमाका ज़ोरदार था। इस विस्फोट के कारण अंदर रखा फ्रिज भी दुकान के बाहर गिर गया। धमाका शार्ट सर्किट से होना बताया जा रहा है। हालंकि वास्तविक कारण जांच रिपोर्ट आने पर ही पता चल सकेगा। पुलिस विभाग की ओर से भी इस के कारण की पुष्टि होनी बाकी है। प्रारंभिक जांच चल रही है।
आग लगते ही दुकानदार खुद को संभाल नहीं सका और मौत का शिकार हो गया। इस धमाके से दुकानदार के कपड़ों में आग लग गई और कुछ ही देर में दुकान के सामान में भी आग फ़ैल गई। दुकान से बहुत सा धुंआ निकलता देख कर आसपास के लोग भी वहां जमा हो गए। वहां आसपास के लोगों ने भी आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग बहुत ही भयावह थी। स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को भी तुरंत इसकी सूचना दी। कुछ ही देर में दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। फायर ब्रिगेड के जवानों ने थोड़ी ही देर में आग पर काबू पा लिया लेकिन दुकानदार को नहीं बचाया जा सका।
पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। दुकान में लगी आग तो बुझ गई लेकिन इस आग से दुकानदार की मौत हो गई। आग की यह घटना कैलाश नगर रोड बस्ती जोधेवाल वड़ाइच बाजार की है। मृतक की पहचान महेंद्र पाल (62) के रूप में हुई है। महेंद्रपाल की किराना दुकान को गुरु नानक किराना स्टोर कहा जाता था।
आग लगने के तुरंत बाद महेंद्रपाल के शव को बाहर निकाला गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायज़ा लिया। महेंद्रपाल के शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल में रखा जा रहा है। इस मौके पर एडीसीपी रूपिंदर कौर सरन भी फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंचीं। उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। आग से दुकानदार की मौत हो गई है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
No comments:
Post a Comment