24th December 2021 at 6:57 PM
घायलों का हालचाल पूछा और हिम्मत बनाये रखने की अपील की
पंजाब प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष बलवीर रानी सोढ़ी ने आज लुधियाना में घटनास्थल का दौरा किया और साथ ही घायलों का हाल जानने के लिए डीएमसी और सिविल अस्पताल का दौरा किया। इस बीच बलवीर रानी सोढ़ी ने लुधियाना के डीएमसी अस्पताल में भर्ती घायल वकील से मुलाकात कर उनका हौसला बढ़ाया और घटना को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि वह भगवान से उनके ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं ताकि वह जल्द स्वस्थ होकर घर लौट सकें।
साथ ही बलवीर रानी सोढी सिविल हस्पताल लुधियाना में इस हादसे में रायकोट की उस बच्ची से मिलने के लिए पहुंचे जो इस घटना के दौरान घायल हो गई थी । इस अवसर पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार इस मामले पर पूरी शिद्दत से काम कर रही है और जल्द ही इस घटना के लिए जिम्मेदार लोग सलाखों के पीछे होंगे। महिला कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि पंजाब सरकार हमेशा से अपने लोगों के लिए कानून-व्यवस्था की स्थिति बनाए रखना चाहती है और हमेशा इसके लिए काम करेगी। लेकिन इसके बावजूद जो कुछ हुआ है उस पर विपक्षी दलों को राजनीतिक रोटियां नहीं सेंकनी चाहिए।
No comments:
Post a Comment