Wednesday, November 17, 2021

सीएमसी लुधियाना ने 200वें मरीज को स्टेम सेल ट्रांसप्लांट किए

 लेडी वलिंगटन हल में मरीजों ने की स्टेम सेल डोनर्स के साथ रैंपवाक


लुधियाना
: 17 नवंबर 2021: (कार्तिका सिंह//पंजाब स्क्रीन)::

करीब दो तीन वर्ष पूर्व, शायद 2018 में एक खबर आई थी लखनऊ से। खबर में बताया गया था केजीएमयू के डॉक्टरों ने ब्लड कैंसर (मायलोमा) के मरीज को नई ज़िंदगी दी है। हिमेटॉलजी विभाग के डॉक्टरों ने मायलोमा कैंसर के एक ऐसे मरीज का हिमेटोपोएटिक स्टेम सेल ट्रांसप्लांट (बोन मेरो ट्रांसप्लांट) किया है जिसे दवा असर करनी बंद हो चुकी थी। यह एक चमत्कार था। दवा से बहुत आगे की बात। दुआ के नज़दीक पहुंचती दवा की बातें बहुत पहले कहानियां हिन् तो थीं। सीएमसी लुधियाना ने वैलोर के बाद लुधियाना में भी इन बातों को सच कर दिखाया। बिमारियों के खिलाफ कई युद्ध लड़ने और जीतने के इतिहास रचा है सी एम् सी अस्पताल के डाक्टरों और वैज्ञानिकों ने। इसी जीत के जश्न जैसा था लेडी विलिंगटन हाल में हुआ छोटा और सादा सा आयोजन। जिन बच्चों को नई ज़िंदगी मिली वे भी थे। जिन्होंने अपने स्टेम सेल दान दे कर उन्हें नई ज़िंदगी दी वे भी थे। इन का इलाज करने वाले डाक्टर बी थे। नर्सें भी थीं। मौत के खिलाफ ज़िंदगी की जीत का जश्न था यह। 

क्रिश्चियन मेडिकल कालेज एंड हॉस्पिटल(सीएमसीएच) की ओर से हाल ही में स्टैम सैल ट्रांसप्लांट की फील्ड में बड़ा मील पत्थर पार करते  हुए 200वें मरीज का स्टैम सैल ट्रांसप्लांट किया गया। पंजाब के लिए इस बड़ी उपलब्धि को सेलिब्रेट करने के लिए अस्पताल की ओर से धन्यवाद समागम का आयोजन किया गया। इस आयोजन में अस्पताल के डायरेक्टर डॉ.विलियम भट्टी ने विशेष रूप से शिरकत की।

इस मौके मुख्यातिथि के तौर पर पहुंचे सिविल सजर्न डॉ.एसपी सिंह ने समारोह का उदघाटन किया। उन्होंने सीएमसी की ओर से इलाज के लिए क्षेत्र में की जा रही सेवाओं की सराहना की। इस दौरान दुनिया भर से शुभचिंतकों व गणमान्य शख्सियतों ने अपने रिकार्डेड मैसेज के जरिए सीएमसी को इस उपलब्धि पर बधाई दी। 

क्लीनिकल हेमाटोलोजी डिपार्टमेंट के हैड व प्रोफेसर डॉ.एम जोसफ जॉन ने संबोधित करते हुए स्टैम सैल ट्रांसप्लांटेशन के सफर के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह सफर 2008 में शुरु हुआ था, और आज तक 200 मरीजों के स्टैम सैल ट्रांसप्लांट किए जा चुके हैं। समारोह की खास बात यह रही कि इसमें ट्रांसप्लांट कर चुके मरीज अपने परिवारों समेत पहुंचे, जिन्होंने अपने अनुभवों को सबके सामने साझा किया। 

इस दौरान स्टैम ट्रांसप्लांट कराने वाले मरीजों व स्टैम सैल डोनर्स ने रैंपवॉक की। इसके अलावा चैंपियंस(ट्रांसप्लांट मरीजों) व सुपरहीरो(स्टैम सैल डोनर्स) के लिए फन गेम्स भी करवाई गईं। कार्यक्रम के समापन में डिप्टी नर्सिग सुपरिंटेंडेंट संगीता सैमुअल ने सभी का धन्यवाद प्रकट किया।

No comments: