Monday, October 18, 2021

इंजी.पुनरदीप सिंह बराड़ नियुक्त हुए डिप्टी सीई प्रवर्तन

 18th  October 2021 at 03:04 PM 

कहा-राजस्व का लीकेज हर हाल में रोकेंगे और अनुशासन सख्त होगा 

लुधियाना: 18 अक्टूबर 2021: (कार्तिका सिंह//पंजाब स्क्रीन)::

इंजी.पुनरदीप सिंह बराड़

पंजाब में बिजली वितरण, आपूर्ति और अन्य क्षेत्रों में सुधार की गतिविधियां जोरों पर हैं। इस सिलसिले में ही  अभियंता पुनरदीप सिंह बराड़ ने उप मुख्य अभियंता प्रवर्तन लुधियाना का पदभार संभाला है।

उनके पास इस क्षेत्र के संचालन और प्रवर्तन विंग में अनुभव का बहुत सा अनुभव है। उन्होंने एस्टेट में पंजाब स्टेट पावर कारपोरेशन लिमिटेड में अतिरिक्त अधीक्षण अभियंता के रूप में और सुंदर नगर की डिवीजनों में अतिरिक्त एसई प्रवर्तन के रूप में भी अपनी जिम्मेदारियों को सफलता से निभा कर अपनी योग्यता साबित की है। इस तरह बिजली विभाग को एक बेहद अनुभवी और सक्षम अधिकारी की सेवाओं का लाभ मिल रहा है।

पदभार ग्रहण करते ही उन्होंने कहा कि अनुशासन को सख्ती से लागू किया जाएगा और राजस्व की लीकेज को हर हाल में रोका जाएगा। उनके साथ काम कर चुके बिजली अधिकारियों और कर्मचारियों का कहना है कि बराड़ साहब अपनी बातों और कामों में बहुत दृढ़ रहते हैं। उनके आने से अब अनुशासन में भी सुधार होगा और बिजली बोर्ड का राजस्व भी बढ़ेगा। वे इस काम में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं करने वाले।

आम लोगों का भी यह कहना है कि इससे न सिर्फ सरकार बल्कि बिजली कर्मचारियों को भी फायदा होगा. आम उपभोक्ता को भी फायदा होगा। उच्च अधिकारियों के अच्छे प्रदर्शन का लाभ अंततः आम व्यक्ति  तक अवश्य ही पहुंचता है।  

No comments: