Tuesday, October 05, 2021

लखीमपुर खीरी की घटना के पीछे भाजपा के गुंडे--सुरेश गोयल

लखीमपुर खीरी घटना को बताया दर्दनाक हादसा  

 किसान आंदोलन को दबाने की गहरी साजिश: ग्रेवाल/सिद्धू

आरोपी केंद्रीय राज्य मंत्री अजय मिश्रा और उनके बेटे को तत्काल गिरफ्तार किया जाए:बग्गा


लुधियाना
: 5 अक्टूबर 2021: (प्रदीप शर्मा इप्टा//पंजाब स्क्रीन)::

लोकसभा प्रभारी अमनदीप सिंह मोही ने कहा कि लखीमपुर खीरी में किसानों की शाहदत को एक दर्दनाक हादसा बताते हुए कहा है कि इस दर्दनाक हादसे के पीछे बीजेपी के गुंडे हैं और किसान आंदोलन को दबाने की गहरी साजिश का हिस्सा हैं। यह भी कहा कि आम आदमी पार्टी इस घटना की निंदा करती है।  शहरी प्रधान सुरेश गोयल, ग्रामीण जिलाध्यक्ष हरभूपिंदर सिंह धरोर, ग्रामीण सह अध्यक्ष गुरदर्शन सिंह कोहली, जिला सचिव शरणपाल सिंह मक्कड़ ने बताया कि आज योगी और मोदी के पुतले फुके गए है, आम आदमी पार्टी  ने चौधरी मदन लाल बग्गा के नेतृत्व में उत्तर क्षेत्र के जालंधर बाईपास चौक पर पूरी ताकत से मार्च किया.

सुरेश गोयल के नेतृत्व में निर्वाचन क्षेत्र मध्य का जोधेवाल बस्ती चौक, दलजीत सिंह भोला ग्रेवाल के नेतृत्व में निर्वाचन क्षेत्र पूर्व का समराला चौक, कुलवंत सिंह सिद्धू के नेतृत्व में निर्वाचन क्षेत्र अतम नगर का अरोड़ा पैलेस चौक, नेतृत्व में दक्षिण निर्वाचन क्षेत्र का विद्रोही स्टैंड राजिंदरपाल कौर छिना की आम आदमी पार्टी ने शिमलपुरी, जगदीप सिंह, नानक सिंह और अन्य पश्चिमी नेताओं के नेतृत्व में नई अदालत, जिला लुधियाना के गेट पर विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों में विरोध प्रदर्शन किया। विरोध करने वाले किसानों पर इस तरह के जानलेवा हमले कभी बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे।  आम आदमी पार्टी इस घटना के लिए जिम्मेदार केंद्रीय राज्य मंत्री अजय मिश्रा और उनके बेटे की तत्काल गिरफ्तारी और दंगा मंत्री अजय मिश्रा को तत्काल हटाने की मांग करती है।

ग्रामीण अध्यक्ष हरभूपिंदर सिंह धरोरा और ग्रामीण सह अध्यक्ष गुरदर्शन सिंह कोहली ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी पूरी तरह से किसानों के साथ है और भविष्य में भी चट्टान की तरह किसानों के साथ खड़ी रहेगी.  भाजपा का तानाशाही रवैया देश के लिए खतरनाक है और हम इस रवैये का कड़ा विरोध करते हैं।  नरेंद्र मोदी को किसानों की मांगों पर ध्यान देना चाहिए और काले कानूनों को तत्काल निरस्त करना चाहिए।  जिला सचिव शरणपाल सिंह मक्कड़ ने कहा कि आम आदमी पार्टी की मांग है कि भाजपा मंत्री के बेटे के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया जाए और उसे तत्काल गिरफ्तार किया जाए.  उन्होंने कहा कि जब तक मामले का फैसला नहीं हो जाता, मंत्री को उनके पद से हटा दिया जाना चाहिए क्योंकि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के रूप में वह जांच एजेंसियों को प्रभावित कर सकते हैं।  नरेंद्र मोदी को यह महसूस करना चाहिए कि किसान इन कानूनों के खिलाफ हैं, इसलिए वे अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं, इसलिए उन्हें इन काले कानूनों को तत्काल प्रभाव से वापस लेना चाहिए।

No comments: