Wednesday, February 24, 2021

आठ मिसाइल सह गोला बारूद नौकाओं की खरीद

Wednesday:24th February, 2021 at 18:24 IST

भारतीय नौसेना का मैसर्स सीकोन, विशाखापट्टनम के साथ अनुबंध


नई दिल्ली
: 24 फरवरी 2021: (पीआईबी//पंजाब स्क्रीन):: 

जंग के खिलाफ पूरी दुनिया में बहुत कुछ लिखा गया है लेकिन जंग का माहौल समाप्त ही नहीं होता। रंगरूप बदल बदल कर जंग सामने आती रहती है। जब तक पूरी दुनिया में अमन, शांति और सौहार्द का माहौल नहीं बन जाता तब तक हथियारों और गोला बारूद की ज़रूरत बनी रहेगी। जब तक हथियार और गोला बारूद रहेंगे तब तक इन्हें लाने लेजाने की ज़रूरत भी रहेगी। इस ज़रूरत को पूरा करने के लिए भारत एक बार फिर और सशक्त हुआ है।  

मैसर्स सीकोन (एसईसीओएन), विशाखापट्टनम के साथ 19 फरवरी 2021 को भारतीय नौसेना ने आठ मिसाइल सह गोला बारूद वाली नौकाओं के निर्माण के लिए अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं। इन नौकाओं की डिलिवरी 22 जुलाई से शुरू होने वाली है। इन नौकाओं का इस्तेमाल किसी भी मिशन पर मिसाइलों को लाने-ले जाने और गोला-बारूद की जरूरतों को पूरा करने के लिए किया जाएगा। परियोजना भारत सरकार की 'मेक इन इंडिया' पहल में एक और मील का पत्थर साबित होगी।



No comments: