20th February 2021 at 1:06 PM
हुंजन हॉस्पिटल लुधियाना का नी रिप्लेसमेंट के लिये विशेष प्रयास
इस लॉन्च से हुंजन हॉस्पिटल और स्ट्राइकर ने घुटने के जोड़ों के रोगों से पीड़ित रोगियों के लिये सबसे उन्नत टेक्नोलॉजी और उपचार लाने के अपने प्रयास में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। मैको रोबोटिक आर्म-असिस्टेड सर्जरी सिस्टम से सर्जन ज्यादा सटीकता के साथ शल्यक्रिया के ज्यादा अनुमानित परिणाम दे सकते हैं।
इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर हुंजन हॉस्पिटल को बधाई देते हुए स्ट्राइकर इंडिया की वाइस प्रेसिडेंट एवं मैनजिंग डायरेक्टर मीनाक्षी नेवाटिया ने कहा, ‘‘हम हुंजन हॉस्पिटल के साथ भागीदारी कर बहुत खुश हैं और यह स्ट्राइकर के लिये निश्चित रूप से गर्व का क्षण है। रोगियों के उपचार के परिणामों को सुधारने और स्वास्थ्यरक्षा को बेहतर बनाने के लिये नवाचार लाने का हमारा साझा लक्ष्य इस अस्पताल के साथ हमारी भागीदारी को बहुत खास बनाता है। हम उत्तर भारत में घुटना प्रत्यारोपण की जरूरत वाले रोगियों की सेवा पर इसके संभावित प्रभाव को लेकर वाकई उत्साहित हैं।’’
डॉ. जयवीर हुंजन, हुंजन हॉस्पिटल में कंसल्टेंट ऑर्थोपेडिक्स, ने बताया, ‘‘घुटना प्रत्यारोपण के लिये होने वाली पारंपरिक सर्जरीज पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से प्रभावी ढंग से रोगियों के जीवन को बेहतर बना रही हैं, लेकिन मैको सिस्टम हमारी सटीकता को महत्वपूर्ण ढंग से बढ़ाएगा। जैसा कि लिटरेचर में बताया गया है और शुरूआती सर्जरीज में हमारे अनुभव के अनुसार, हमने रोगियों को होने वाले कई फायदे देखे हैं। इनमें सटीक प्लानिंग और बोन कट्स के साथ ही हड्डी और सॉफ्ट टिश्यू का ज्यादा संरक्षण किया जा सकता है। मरीजों को ऑपरेशन के बाद कम दर्द होता है, वे तेजी से ठीक होते हैं और उन्हें अस्पताल से जल्दी छुट्टी मिल जाती है, साथ ही खून की भी कम हानि होती है।’’ इस तकनीक के बारे में डॉ. बीएस हुंजन ने बताया, “इस टेक्नोलॉजी में नी रिप्लेसमेंट सर्जरी करने के तरीके को पूरी तरह से बदलने की क्षमता है। मुझे यकीन है कि एक दिन आएगा, जब यह टेक्नोलॉजी हर ऑपरेटिंग रूम में उपचार का मानक होगी। हमें बहुत गर्व है कि हम पंजाब में रोगियों के लिये विश्व स्तरीय उपचार लेकर आए हैं।”
हर रोगी की हड्डियों की रचना अलग होती है और गठिया से रोगग्रस्त जोड़ में और बदलाव हो जाता है। घुटने या कूल्हे की सर्जरी के मामले में, मैको सिस्टम का सॉफ्टवेयर रोगी के सीटी स्कैन के आधार पर रोगग्रस्त जोड़ का 3डी मॉडल बनाने में सहायता करता है। फिर यह सॉफ्टवेयर रोगियों के रोग की विशिष्ट स्थिति के आधार पर हर रोगी के लिये एक व्यक्तिपरक वर्चुअल सर्जिकल प्लान बनाने की सुविधा देता है। ऑपरेशन थियेटर में जाने से पहले हुई यह प्लानिंग सबसे सटीक बोन कट्स लगाने और इम्प्लांट्स के संरेखण का निर्णय लेने में मदद करती है। इस टेक्नोलॉजी से सर्जन सर्जरी के दौरान जरूरत पड़ने पर प्लान बदल भी सकता है। और एक बार प्लान तय होने पर मैको रोबोटिक आर्म-असिस्टेड सर्जरी सिस्टम ऑपरेशन थियेटर में बोन कट्स लगाने में सर्जन को सहयोग देता है। अनूठी हैप्टिक टेक्नोलॉजी सुनिश्चित करती है कि सर्जन बनाई गई वर्चुअल सीमाओं में रहे। चूंकि रोबोटिक आर्म को वर्चुअल सीमा से बाहर भौतिक रूप से नहीं चलाया जा सकता, इसलिये सॉफ्ट टिश्यू का संरक्षण होता है। इससे बोन कट्स और इम्प्लांट्स की स्थिति सबसे सटीक हो जाती है और सॉफ्ट टिश्यू को चोट नहीं लगती है।
1,000 से ज्यादा मैको सिस्टम्स (और गिनती जारी है) का सबसे बड़ा वैश्विक इंस्टालेशन आधार, 350,000 से ज्यादा मैको प्रोसीजर्स और प्रकाशित तथा समकक्षों द्वारा समीक्षा किये गये अध्ययनों में 145 से ज्यादा प्रकाशन मैको रोबोटिक आर्म-असिस्टेड टेक्नोलॉजी की चिकित्सकीय दक्षता स्थापित करते हैं।
स्ट्राइकर क्या है
स्ट्राइकर विश्व की अग्रणी मेडिकल टेक्नोलॉजी कंपनियों में से एक है और अपने ग्राहकों के साथ मिलकर स्वास्थ्यरक्षा को बेहतर बनाने के लिये काम करती है। यह कंपनी ऑर्थोपेडिक्स, मेडिकल एवं सर्जिकल, और न्यूरोटेक्नोलॉजी एवं स्पाइन में खोजपरक उत्पादों तथा सेवाओं की पेशकश करती है, जो रोगी और अस्पताल के परिणामों को सुधारने में मदद करते हैं। ज्यादा जानकारी stryker.com पर उपलब्ध है।
1 comment:
royalstatus4you
TechGrama
Classy Instagram Names
Funny Instagram Usernames
Crazy Usernames For Instagram
Aesthetic Instagram Usernames
Attitude Names For Instagram For Boys
Post a Comment