Apr 29, 2019, 7:41 PM
संगठन की मीटिंग में जुड़े कई और नए लोग
लुधियाना: 29 अप्रैल 2019: (विशाल ढल्ल//पंजाब स्क्रीन)::
हसरत फाऊंडेशन की एक विशेष बैठक स्थानीय चीमा चौंक में फाऊंडेशन के चेयरमैन जावेद मांगट की अध्यक्षता में हुई। मीटिंग में शहर के कई समाज सेवी संगठनों के सदस्यों ने भाग लिया और समाज सेवा में अपना बनता योगदान डालने संकल्प दोहराया। इस मकसद के लिए विचार विमर्श भी हुआ। इस फाऊंडेशन के चेयरमैन जावेद मांगट ने कहा कि हमारी संस्था गरीब बीमार बच्चो के इलाज के लिए पटियाला, खन्ना, लुधियाना और चंडीगड़ में पहल कदमी कर रही है। उन्होंने नौजवानों से अपील की कि वह भी समाज के इन बेसहारा और जरूरतमंद बच्चे इलाज न होने की वजह से मौत के मुँह में न जाएँ। सो अपने प्रयासों के साथ अगर हम एक भी ज़िंदगी को बचा सकें तो हम परमात्मा की स्वामी एक रूह की सेवा करके अपना जीवन को सफल करने की कोशिश कर सकें। इस मौके पर डायरैक्टर सविता शर्मा ने कहा कि हम इलाज के लिए जो मदद करते हैं, वह हमारे सदस्यों और कई दानी सज्जन के सहयोग के साथ की जाती है, हमारे इन प्रयासों में अपना बनता योगदान डालने अधिक से अधिक लोग आगे आएं तांकि हम इन बेसाहारा और जरूरतमंद मरीज़ों का इलाज और भी बढ़िया ढंग के साथ करवा सकें। इस मौके पर कैमज़ सिंह डिप्टी पुलिस अटार्नी पंजाब, फ़ैशन ब्लागर सना चन्दोक, अमरजोत सिंह ऐम.डी रीगल फ़ैशन एंड फिटनेस स्टूडियो, राहुल बावा खन्ना, निपुण शर्मा वाहिगुरू ब्लड सेवा लुधियाना, गौरव तलवाड़ गारमैंट ग्रुप लुधियाना, दीक्षा कालडा, भावना आहूजा, चिराग़ धमीजा, सिमरनजीत सिंह प्रिंस, सुमरीती बराए, सोनी शर्मा, संदेश सहगल, डेजी पाहवा, फाउडेशन की टीम पटियाला, खन्ना, लुधियाना और चंडीगड़ से बड़ी संख्या में हाज़िर हुए।
No comments:
Post a Comment