Sep 7, 2018, 5:26 PM
कम्पनी मालिक विनोद पोद्दार की गिरफतारी की माँग
लुधियाना: 07 सितम्बर 2018: (पंजाब स्क्रीन ब्यूरो)::
गोबिन्द रबड़ लिमिटड के मज़दूरों का संघर्ष और तेज़ |
आज गोबिन्द रबड़ लिमिटेड (जी.आर.एल.) के मज़दूरों के एक प्रतिनिधि मण्डल ने पुलिस कमिश्नर लुधियाना व डीसी कार्यालय पर सहायक कमिश्नर (जनरल) को से मुलाकात करके कम्पनी मालिक विनोद पोद्दार की गिरफतारी की माँग की। कम्पनी ने करीब 1500 मज़दूरों की चार-चार महीने के वेतन, ओवरटाईम का पैसा, अक्टूबर क2017 से ई.पी.एफ. का पैसा, ई.एस.आई., बोनस, छुट्टियाँ आदि का करोड़ों रुपए बिना दिए लुधियाना के जोगियाना में स्थित इसके तीन युनिट बन्द कर दिए हैं। विनोद पोद्दार द्वारा बार-बार वेतन आदि देने का वादा किया गया था लेकिन दिया नहीं गया। 24 अप्रैल को नोटिस जारी किया गया कि कच्चे माल की कमी के कारण एक सप्ताह के लिए बन्द किए जा रहे हैं। लेकिन दुबारा कारखाने चलाए ही नहीं गए बल्कि पक्के तौर पर बन्द कर दिए गए। यह मामला मज़दूरों के साथ धोखाधड़ी करके करोड़ों रूपए के घोटाले का है। इसलिए मज़दूरों के प्रतिनिधि मण्डल ने माँग की कि तुरन्त विनोद पोद्दार की गिरफतारी की जाए, उसे सख्त से सख्त सजा मिले व मज़दूरों को इंसाफ दिलाया जाए। प्रतिनिधि मण्डल ने सहायक क्षेत्रीय पी.एफ. आयुक्त गुरदयाल सिंह से भी मुलाकात की व माँग पत्र सौंपकर इंसाफ की माँग की।
मज़दूरों ने इंसाफ न मिलने की सूरत में संघर्ष तेज़ करने की माँग की है। प्रतिनिधि मण्डल में कारखाना मज़दूर यूनियन के अध्यक्ष लखविन्दर, गोबिन्द रबड़ लिमिटेड मज़दूरों की संघर्ष कमेटी के सदस्य गुरमीत सिंह, कृष्ण कुमार, पुश्कर सिंह, प्रेमचंद, जसवीर सिंह, रविन्दर, जसवीर सिंह, रमेश सिंह व अन्य अनेकों मज़दूर शमिल थे।
No comments:
Post a Comment