कादियां के रहने वाले राकेश कुमार के अवशेष भी अवशेष भी दफन
कादियां (गुरदासपुर):: 3 अप्रैल 2018: (मोहम्मद अब्दुल सलाम तारी//पंजाब स्क्रीन)::
इराकी शहर मौसूल ISIS के आतंकवादियों के हाथों मारे गए पंजाबी श्रमिकों के घरों में शोक और गहरा हो गया है। गुरदासपुर के कादियां इलाके में रहने वाले राकेश कुमार के अवशेषों का ताबूत भी गहरी उदासी के माहौल में दफन कर दिया गया। प्रशासन ने इस ताबूत को खोलने की इज़ाज़त नहीं दी थी। गौरतलब है कि इन हत्यायों की पुष्टि करीब चार वर्षों के बाद हुई है।
आतकवादियों के हाथों से मारे गए 39 भारतीयों के शव भारत पहुँचने के बाद अमृतसर एयरपोर्ट से शव परिवारक मैंबरों को
सौंप दिए गए है। इसी बीच गुरदासपुर जिले के कादियां इलाके में रहने वाले राकेश कुमार का शव जब उसके गांव कादियां में पहुँचा तो पूरे गांव में माहौल ग़मगीन हो गया। गांव वालों ने बताया कि यह परिवार काफी ग़रीब है। घर वालो की गरीबी दूर करने के लिए राकेश कुमार ईराक़ में पैसे कमाने गया था लेक़िन वहाँ आतंकवादियों ने इनकी जान ही ले ली।
आई एस आई एस के हाथों मारे जाने की ख़बर कन्फर्म होने के बाद परिवार वालों पर दुखों का पहाड़ ही टूट पड़ा।
कादियां (गुरदासपुर):: 3 अप्रैल 2018: (मोहम्मद अब्दुल सलाम तारी//पंजाब स्क्रीन)::
आतकवादियों के हाथों से मारे गए 39 भारतीयों के शव भारत पहुँचने के बाद अमृतसर एयरपोर्ट से शव परिवारक मैंबरों को
सौंप दिए गए है। इसी बीच गुरदासपुर जिले के कादियां इलाके में रहने वाले राकेश कुमार का शव जब उसके गांव कादियां में पहुँचा तो पूरे गांव में माहौल ग़मगीन हो गया। गांव वालों ने बताया कि यह परिवार काफी ग़रीब है। घर वालो की गरीबी दूर करने के लिए राकेश कुमार ईराक़ में पैसे कमाने गया था लेक़िन वहाँ आतंकवादियों ने इनकी जान ही ले ली।
आई एस आई एस के हाथों मारे जाने की ख़बर कन्फर्म होने के बाद परिवार वालों पर दुखों का पहाड़ ही टूट पड़ा।
No comments:
Post a Comment