Monday, October 09, 2017

मस्जिद वलीपुर में धार्मिक आयोजन संपन्न

Mon, Oct 9, 2017 at 5:20 PM
समाज में प्रत्येक जीव का सम्मान करें:नायब शाही इमाम
वलीपुर में नायब शाही इमाम मौलाना उसमान लुधियानवीं का सम्मान करते हुए मुहम्मद नबी जान व अन्य
लुधियाना: 9 अक्तूबर 2017: (पंजाब स्क्रीन ब्यूरो)::
आज यहां वलीपुर में स्थित मस्जिद मदरसा महमूदिया में हजरत मुहम्मद सल्ललाहु अलैहीवसल्लम की जीवनी पर एक धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से नायब शाही इमाम मौलाना मुहम्मद उसमान रहमानी लुधियानवी शामिल हुए। नायब शाही इमाम ने संबोधित करते हुए कहा कि अल्लाह ताआला के प्यारे नबी हजरत मुहम्मद सल्ललाहु अलैहीवसल्लम का फरमान है कि समाज में सभी व्यक्तियों को बराबर सम्मान देना चाहिए, किसी के साथ भी उसकी जाति व धर्म को लेकर भेदभाव नहीं किया जा सकता। मौलाना उसमान लुधियानवी ने कहा कि आज जरूरत इस बात की है कि नफरतें खत्म करके मोहब्बतें बांटी जाएं। उन्होनें कहा कि हकीकत में धार्मिक इंसान वही है जो कि अपने दिल में किसी के लिए बुराई नहीं रखता। इस अवसर पर मदरसे के प्रमुख मौलाना नबीजान, मुहम्मद सिराज खान, डा. हारुन बाली की ओर से नायब शाही इमाम मौलाना उसमान लुधियानवीं, सरपंच गुरमीत सिंह, हरमोहन सिंह, नंबरदार जगरूप सिंह, पटवारी जगीर सिंह, डा. अब्दुल रहमान, मौलाना सलीम कासमी, मौलान सऊद आलम, मौलाना फैजान, मास्टर महफूज व मुहम्मद हाबिल का सम्मान किया गया। वर्णनयोग है कि आज के इस समागम में पवित्र कुरआन शरीफ को याद करके हाफिज बनने वाले विद्यार्थी मुहम्मद चांद की दस्तारबंदी की गई। 

No comments: