Friday, July 14, 2017

श्री हिन्दू तख्त विशेष टास्क फोर्स का गठन करेगा

अलगावादी ताकतों के खिलाफ कठोर रुख अपनायो: वरुण मेहता
लुधियाना: 14 जुलाई 2017:(पंजाब स्क्रीन ब्यूरो)::
अमरनाथ यात्रियों पर सोमवार को हुए आंतकी हमले के विरोध में पंजाब के हिन्दू संगठनों द्वारा संयुक्त तौर पर दी गईं बंद की कॉल के दौरान श्री हिन्दू तख्त द्वारा प्रमुख प्रदेश प्रचारक वरुण मेहता के नेतृत्व में सदभावना मार्च का आयोजन किया गया जिसमें श्री हिन्दू तख्त व शिवसेना शेरे हिन्द के कार्यकर्ता स्थानीय घंटाघर से भोलेनाथ के जयकारे तथा पाकिस्तान व आंतकवाद मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए शांतमय तरीके से प्राचीन संगळा शिवाला की तरफ चल पड़े। इस दौरान घंटाघर चौड़ा बाजार व अकालगढ़ मार्किट के दुकानदारों द्वारा पूर्ण तौर सहयोग करते हुए अपने संस्थान बंद रखे। इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात था शिव भक्तों का जत्था मार्च करते हुए आगे बढ़ा तो थाना कोतवाली के बाहर एसीपी श्री धर्मपाल के नेतृत्व में पुलिस बल ने उन्हें रोकने का प्रयास किया लेकिन वरुण मेहता द्वारा शांतमय तरीके से मार्च करने की बात करने पर पुलिस बल उनके साथ साथ चल पड़ा। अकालगढ़ मार्किट के दुकानदारों द्वारा समाज सेवक मनप्रीत बंटी के नेतृत्व में बंद के लिए सहयोग देने पर वरुण मेहता द्वारा उनका आभार व्यक्त किया गया सद्भावना मार्च के गिरजाघर चौक पहुचते ही पुलिस के अन्य उच्चाधिकारीयो ने तुरंत मार्च खत्म करने का दबाव बनाया लेकिन तख्त के प्रचारको द्वारा न मानने पर पुलिस अधिकारियों ने श्री हिन्दू तख्त के प्रमुख प्रदेश प्रचारक वरुण मेहता व प्रचारक बलजीत ढिल्लों को हिरासत में ले लिए और उन्हें थाना कोतवाली ले गए।
इस अवसर पर संबोधित करते हुए वरुण मेहता ने कहा कि हमने हमेशा आंतकवाद व कटरपंथी संगठनो का विरोध किया है। हम किसी भी धर्म मज़हब के खिलाफ नही क्योकि किसी भी आंतकी का कोई धर्म नही होता। बेगुनाहो के खून से होली खेलने का संदेश कोई भी धर्म नही देता। लेकिन धर्म व मज़हब के नाम पर दुष्प्रचार कर साजिशन हिन्दू समाज को गोली का निशाना बनाये जाने का हम डट कर विरोध करते हैं। उंन्होंने कहा कि पंजाब के लोगो ने लंबे समय तक आंतकवाद का संताप झेला है। इस काले दौर के दौरान पंजाब को आर्थिक व मानवीय आधार पर भारी नुकसान झेलना पड़ा। इस के बावजूद पंजाब वासियो  ने हमेशा ही देश के किसी भी हिस्से के लोगो के सुख दुख में भागीदारी की है। इसी बीच श्रीनगर में अमरनाथ यात्रा करने गए शिव भक्तों पर हुए इस कातिलाना हमले ने पूरे विश्व को हिला कर रख दिया है। इस आंतकी हमले के विरोध में आज पंजाब के सभी धर्मों के लोगो ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। मेहता ने कहा कि कश्मीरी पत्थरबाज़ों को सबक सिखाने के लिए श्री हिन्दू तख्त विशेष टास्क फोर्स का गठन करेगा। शिवसेना के प्रधान बलजीत ढिल्लों ने कहा कि कश्मीरी आंतकवाद के विरुद्ध श्री हिन्दू तख्त ठोस आवाज़ बुलंद करेगा व आज के बंद में हमने सभी दुकानदारों व व्यापारिक संस्थायों से पूर्ण सहयोग करने का आग्रह किया व सभी ने डट कर साथ दिया। आज के सदभावना मार्च तख्त के प्रदेश उप प्रचारक हरकीरत खुराना,  जिला प्रचारक रोहित शर्मा भुट्टो, हैल्पिंग हैंड NGO  से रमन गोयल, अवनीश मित्तल, राकेश गुप्ता, ऑल इंडिया ब्राह्मण सभा से जिला प्रधान नरिंदर दत्ता, चौड़ा बाजार शॉपकीपर से सोमनाथ ग्रोवर,   हरपाल सिंह पूर्व सरपंच, हरिंदर ढिल्लों, हैरी, अमन, दिनेश दिवाकर, राकेश सिंगला, संदीप गौतम, डॉ बलकार मसीह,  महाशिवरात्रि से नीरज वर्मा व अन्य भारी संख्या में उपस्थित थे। 

No comments: