डा. लोबो स्मृति आयोजन में प्रो.सेठी ने समझाई हेल्थ की बारीकियां
लुधियाना: 8 अक्टूबर 2016: (पंजाब स्क्रीन ब्यूरो):
आज क्रिश्चियन मेडिकल कालेज और अस्पताल में जिन मुद्दों पर विचार विमर्श हुआ उनमें एक था "हाईपरटेन्शन के इलाज के लिए आज कल के निधारित लक्ष्य" पदमश्री प्रोफेसर कमल.के सेठी ने इस पर चर्चा करते हुए बताया कि ज़ोर दिया के रक्त चाप (ब्लड प्रेश्र्र) को नियंत्रण में रखना काफ़ी ज़रूरी हैं, जिससे के इसके बुरे प्रभाव से बचा जा सके। प्रोफेसर सेठी यहाँ सीएमसी में डा. लोबो मेमोरियल ऑरेशन में भाग लेने के लिए ए हुए थे। सी. एम. सी ने 34 वा डॉ.एल.एच लोबो मेमोरियल वक्तृत्व (Oration) भी आह बहुत पारम्परिक जोशो खरोश के साथ कराया। उल्लेखनीय है कि डॉ.एल.एच लोबो क्रिस्चियन मेडिकल कॉलेज एन्ड हॉस्पिटल, लुधियाना के पहले भारतीय प्रिन्सिपल थे। सीएमसी अस्पताल और डॉ. लोबो मेमोरियल ट्रस्ट, लुधियाना, की तरफ से डा. लोबो की स्मृति में हर वर्ष एक वक्तृत्व (ऑरेशन) का भव्य आयोजन कराया जाता है।
इस बार पदमश्री प्रोफेसर कमल.के सेठी, जो के भारत की कारडीयालजी सोसाइटी के पूर्व-अध्यक्ष हैं और अब दिल्ली में कारडीयालजी के हार्ट एंड लंग्ज़ इन्स्टिट्यूट के डाइरेक्टर हैं, ने 34 वे लोबो मेमोरियल में अपना बेहद जानकारी भरा भाषण आज दिया। इस अवसर पर लुधियाना के कुछ जाने माने लोग, शाहर के डॉक्टर्स, और सी.एम.सी के छात्र, स्टाफ और विभिन्न विभगो के लोग शामिल थे|
प्रोफेसर कमल.के सेठी ने इस बारे में बहुत सी बारीकियां बतायीं।
वक्तृत्व के बाद वैज्ञानिक परिसंवाद किया गया जिसका शीर्षक था "कारडीयालजी में आधुनिक प्रग्रति" | प्रोफेसर प्रमेश कावॅऊर- डाइरेक्टर कार्डियाक सर्वीसज़, वेस्टमीड हॉस्पिटल, सिड्नी ऑस्ट्रेलिया, इस मौके पे विचार-गोष्ठी की। उन्होने खास कर दिल का दौरा (हार्ट अटॅक) की मॅनेज्मेंट (प्रबंधन) के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी|
डॉ. रजनीश काल्टन, जो कि सी. एम. सी. कारडीयालजी डिपार्टमेंट के प्रोफेसर & हेड हैं, और इस सम्मेलन के आयोजक ने बताया के, इस मौके पे कारडीयालजी क्षेत्र से जुड़ी कई राष्ट्रीय स्तर के अनुभवी विशेषज्ञ, इलाज में आधुनिकता और दिल के इलाज के बारे में जानकारी दी, जिनमे प्रोफेससर यशपौल शर्मा-पी. जी. आई, चंडीगढ़ से, प्रोफेसर मोहन नायर- नई दिल्ली से, और डॉक्टर राजीव अग्गारवाल मेरठ से शामिल थे।
अन्य प्रमुख लोगो में डॉ. अब्रह्म जी थॉमस (डाइरेक्टर), डॉ. किम्म मेममेन (उप- डाइरेक्टर), डॉ. विलियम भट्टी (मेडिकल सूपरिंटेंडेंट), डॉ. बॉब्बी जॉन (प्रिन्सिपल), डॉ. रजनीश काल्टन (कारडीयालजी डिपार्टमेंट के प्रोफेसर & हेड), श्री, एस. वढेरा, डॉ. एम. के महाजन, डॉ. नवनीत चौधरी और डॉ. तरुण सटीज़ा के इलावा ट्रस्ट से जुड़े कई लोग शामिल थे।
No comments:
Post a Comment