Thursday, September 01, 2016

LIC: राष्ट्र की सेवा में, गौरवपूर्ण 60 वर्ष पूरे कर लिए

Date: 2016-09-01 15:14 GMT+05:30
बहुत से स्थानों पर हुए हर्षोउल्लास पूर्वक विशेष आयोजन 
चंडीगढ़//मोहाली//लुधियाना: (पुष्पिंदर कौर//पंजाब स्क्रीन):

भारतीय जीवन बीमा निगम ने 01.09.2016 को राष्ट्र की सेवा में, गौरवपूर्ण 60 वर्ष पूरे कर लिए हैं। भारतीय जीवन बीमा निगम ने जीवन बीमा का संदेश देश के हर कोने में पहुचाने तथा लोगों का पैसा लोगों के भलाई में लगाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

पिछले 16 वर्षो से जीवन बीमा के क्षेत्र मे प्राईवेट कंपनियों के आने के बावजूद भी भारतीय जीवन बीमा निगम का मार्केट शेयर पहले स्थान पर है। आज भारतीय जीवन बीमा निगम के पास 41 करोड़ से ज्यादा पॉलिसी धारक होने के साथ साथ 20,57,628.38 करोड़ का लाइफ फ़ंड हैं जब कि  भारतीय जीवन बीमा निगम के पास 22 लाख करोड़ से ज्यादा की सम्पत्ति है। वित वर्ष 2015-16  में 205.71 लाख पॉलिसियाँ बेच कर भारतीय जीवन बीमा निगम ने नई पॉलिसियाँ में 76.84% मार्केट शेयर अपने नाम किया जब के कुल प्रीमियम  आमदन 97,674.32 करोड़ दर्ज़ कर 70.44% मार्केट शेयर अपने नाम कर के बीमा क्षेत्र मे पहले स्थान कायम रखा । पेंशन तथा समूह बीमा योजना मे क्न्वेंशनल व्यवसाय के अंतर्गत 400.16 लाख नई पॉलिसियाँ जारी की गई।

वित्तीय वर्ष 2015-16 में भारतीय जीवन बीमा निगम ने 1,01,041-65 करोड़ रुपये के 215.71 लाख दावों का भुगतान कर के एक इतिहास बनाया है। जब के 99.75% मृत्यु दावों का भुगतान सूचना मिलने के 15 दिनों के अंदर किया गया है।

भारतीय जीवन बीमा निगम ने अपने पॉलिसी धारकों को बेहतर सेवा प्रदान करने हेतु सूचना प्रोधौयोगिकी का अधिकतम उपयोग किया है। भारत में सब से बड़ा बीमा उधयोग  होने के कारण भारतीय जीवन बीमा निगम ने हमेशा उच्च तकनीक को अपनाया है ताकि  वह अपने पॉलिसी धारकों को बेहतर सेवा प्रदान कर सके।

भारतीय जीवन बीमा निगम हमेशा अपनी कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेवारी को निभाने में तत्पर रहा है । भारतीय जीवन बीमा निगम ने 20.06.2006 को एलआईसी गोल्डन जुबली ट्रस्ट की स्थापना की है । जिसे एलआईसी अपनी सामाजिक जिम्मेवारी का हिस्सा मानते हुए, इसे बॉम्बे पब्लिक ट्रस्ट अधिनियम 1950 के अंतर्गत चैरिटेबल  कमिश्नर के पास रजिस्टर कराया गया है। इस का मुख्य उद्देश्य आम जनता  को गरीबी से राहत दिलाना और शिक्षा को बढ़ावा देने तथा मेडिकल सुविधा दिलाना है ।

एलआईसी गोल्डन जुबली फ़ाउंडेशन ने हमेशा सामाजिक सुविधा से जुड़े प्रोजेक्ट, जैसे हॉस्पिटल, विधालय भवन तथा कक्षा के कमरे, पुस्तकालय, कम्प्युटर सेंटर, वृद्ध आश्रम, पिछड़े इलाकों में बच्चों के लिए होस्टल बनाना, विकलांग बच्चों के लिए वोकेशनल परिशिक्षण केंद्र बनवाने में वित्तीय सहयोग दिया है ताकि देश के विभिन्न भागों में रह रहे जरूरत मंद लोगों को अधिक से अधिक सुविधा प्रदान की जा सके। एलआईसी गोल्डन जुबली फ़ाउंडेशन की स्थापना से लेकर अब तक एलआईसी फ़ाउंडेशन ने एन. जी. ओ. द्वारा चलाये विभिन्न 296 प्रोजेक्टों में वित्तीय सहायता दी जा रही है ।

अपने पॉलिसी धारकों को बेहतर सेवा प्रदान करते हुए 31.03.2016 को समाप्त हुए वित्तीय वर्ष के दौरान 43 पुरस्कारों से सनमानित किया गया है जैसे कि notable ones being Readers Digest Trusted Brand, ET Best Brands 2014, Outlook Money Award, Annual Greentech CSR Awards,   Money Today awards-2014 LIC has also been ranked Second In The Most Valuable Indian Brands of 2014 by Brand Finance LIC was also among the Top Three Meaningful Brands of 2013, in a study done by Havas Media Group’ LIC has also been selected as “Brand of the Year 2015-16”by World Branding Forum.

प्रैस कान्फ्रेंस को संबोधित करते हुए लुधियाना मण्डल के वरिष्ठ मण्डल प्रबन्धक श्री डी.सी. ठाकुर ने बताया कि लुधियाना मण्डल ने 31.03.2016 के समाप्त हुए वित्तीय वर्ष के दौरान 1,05,649 नई पॉलिसियाँ जारी करके 136.64 करोड़ रुपये की प्रथम प्रीमियम आय अर्जित करके नव-व्यवसाय में नया कीर्तिमान स्थापित किया है । लुधियाना मण्डल के दावा भुगतान के संबंध मे बोलते हुए श्री डी. सी. ठाकुर ने बताया कि 31.03.2016 तक कुल 1,05,433 परिपक्वता एवं विधमानता हित लाभ  के साथ हुए 428.86 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है। इसी तरह से कुल 3049 मृत्यु दावों का भुगतान करते हुए कुल 49.70 करोड़ रुपये का भुगतान करते हुए अपने पॉलिसी धारकों को वेहतर सेवा की मिसाल लुधियाना मण्डल द्वारा की जा चुकी है।

लुधियाना मण्डल ने चालू वित्तीय (01.04.2016 to as on date) वर्ष में, अब तक कुल 26417 परिपक्वता एवं विधिमानता हित लाभ  के साथ हुए 138.96 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है। इसी तरह से कुल 1087 मृत्यु दावों का भुगतान करते हुए कुल 17.65 करोड़ रुपये का भुगतान करके अपनी बेहतर सेवा का प्रदर्शन कर चुका है।

इस अवसर पर श्री डी. सी. ठाकुर ने बताया पूरे देश में अपने पॉलिसी धारकों को सेवा प्रदान करने के लिए एलआईसी के 8 क्षेत्रीय कार्यालय, 113 मण्डल कार्यालय, 2048 शाखा कार्यालय, 1401 सेटेलाईट कार्यालय, 1240, मिनी कार्यालय, 73 कस्टमर ज़ोन कार्यालय का प्रावधान किया गया है जो कि अपने बहुमूल्य पॉलिसी धारकों को उन के घर तक सेवा प्रदान कर रहा है। कस्टमर ज़ोन कार्यालय के बारे में श्री डी. सी. ठाकुर ने बताया के कोई भी पॉलिसी धारक आई. वी. आर. एस। सेंटर के 1251 नंबर पर अपनी पॉलिसी के बारे में  कोई भी जानकारी ले सकता है । 73 कस्टमर ज़ोन कार्यालय पूरे देश में अपने पॉलिसी धारकों को 24x7 पॉलिसी संबंधी सेवा उपलब्ध करा रहा है। एलआईसी ने अपने पॉलिसी धारकों के लिए एक पोर्टल का विकास कर रखा है जिस से कोई भी पॉलिसी धारक अपनी पॉलिसी को रजिस्टर करने के बाद, पॉलिसी से संबन्धित जानकारी किसी भी शाखा से ले सकता है ।


(डी. सी. ठाकुर)
वरिष्ठ मण्डल प्रबन्धक,
भारतीय जीवन बीमा निगम,
लुधियाना।

No comments: