क्या Znews किसी साजिश के तहत गया था?
आखिर कन्हैया कुमार को क्यों गिरफ्तार किया गया।।???????
जब की वह उस प्रोग्राम का हिस्सा नहीं था जहाँ पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे।
जब की वह नारे लगाने वालो में शामिल नहीं था।
JNU वह जगह है जहाँ पर हर छात्र संगठन को आजादी है की वह अपना किसी भी तरह का प्रोग्राम करवा सकता है अफजल गुरु की बरसी पर हुआ यह प्रोग्राम भी इसी आजादी का एक हिस्सा था छात्रो ने इस प्रोग्राम को ऑर्गनाइस करवाया था इस प्रोग्राम का ऑर्गनाइसर कन्हैया नहीं था इस प्रोग्राम का वक्ता कन्हैया नहीं था। प्रोग्राम जब शुरू होने वाला था तो ठीक 5 मिनट पहले प्रोग्राम की परमिशन को रद्द कर दिया गया क्यों की ABVP के छात्र प्रोग्राम का बिरोध कर रहे थे। जब प्रोग्राम की जगह पर दोनों पक्षों में झड़प होने लगी तो कन्हैया वहां बीच बचाव करने के लिए पहुंचा इसी बीच बचाव के दौरान भारत पाकिस्तान के नारे लगे।
क्यों की कन्हैया JNUSU का प्रेजिडेंट है इस लिए दोनों पक्षों में होनेवाली झड़प को रोकना उस का अधिकार है।
अब आते है मुख्य बात पर और कुछ सवालों पर
क्या कन्हैया को जानबूझ कर फंसाया गया है????
1. आखिर Znews वहां कैसे पंहुचा? जब की आज से पहले तो कभी कोई न्यूज़ चैनल वहां किसी तरह का कवरेज लेने नहीं गया था क्या Znews किसी साजिश के तहत गया था?
2.आखिर वह वीडियो कौन सा है जो कोर्ट में दिखाया गया जो की न मिडिया के पास आया न कही और दिखाया गया ?क्या वह एडिट किया हुआ और किसी साजिश के तहत तैयार किया हुआ वीडियो है?
3. जो नया वीडियो सामने आया है जिस में ABVP के कार्यकर्ता नारे लगते हुए साफ़ दिख रहे है मीडिया उसे क्यों नहीं दिखा रहा है ?
4. क्या ABVP संघ और बीजेपी कन्हैया से किसी तरह की रंजिश रखते है?
5. अब जो नए वीडियो में नारे लगते लोग दिख रहे है क्या उन को भी गिरफ्तार किया जायेगा?
6. क्या कन्हैया का गुनाह बस इतना है की वह JNUSU का प्रेजिडेंट है और AISF से जुड़ा है?
JNU: कौन है गद्दार? कौन है अफजल गुरू?
JNU: कौन है गद्दार? कौन है अफजल गुरू?
No comments:
Post a Comment