Thursday, August 13, 2015

पंजाब पुलिस ने रोका सतलुज के पानी का हमला

पुलिस ने उच्च अधिकारीयों सहित पहुँच कर ठीक किया टूटा हुआ बाँध 
लुधियाना; 13 अगस्त 2015: (पंजाब स्क्रीन ब्यूरो):
लुधियाना के लोग लम्बे समय से इस तरह कभी दहशत से नहीं गुज़रे जिस तरह उन्हें अब गुज़रना पड़ा। पंजाब में आतंकी घटनाएं अतीत की बातें हो चुकीं। नयी पीढ़ी इस तरह की बातें सुन कर हैरान होती। बच्चे पूछते कर्फ्यू क्या होता है? कभी किसी स्कूल में बम की अफवाह, कभी किसी माल में, कभी किसी अस्पताल के पास.... कुल मिला कर लुधियाना के लोग परेशान हो गए। इसी बीच खबर आई कि सतलुज दरिया का स्तर बढ़ गया है और दरिया के पानी ने गाँव खैर बेट में बाँध को भी तोड़ दिया। 
इस खबर के आते ही पंजाब पुलिस के जवान तुरंत दरिया की तरफ रवाना हुए और वर्दी में ही बाँध की मुरम्मत में जुट गए। तकरीबन 100 जवानों ने लगातार मेहनत करके पानी का आगे बढ़ना रोक दिया और आसपास के लोग बच गए। इन जवानों के साथ पुलिस के उच्च अधिकारी भी थे। 
सेना ने भी इस कार्य में काफी हाथ बंटाया। शहर में पंजाब पुलिस के इस कार्य की काफी प्रशंसा हो रही है। लोगों ने आम तौर पर जुर्म के साथ पड़ती पुलिस देखि थी पर प्राकृतिक आपदायों के साथ भी पंजाब पुलिस लोहा ले सकती है यह खाकी वर्दी के लिए एक नया स्टार साबित होगा। 

No comments: