[5/20/2015, 22:05] Anil Vij:
अब जगराओं के पत्रकार पर हुआ जानलेवा हमला
कब्जे की कवरेज कर रहा था पत्रकार जसवंत
कब्जे की कवरेज कर रहा था पत्रकार जसवंत

इसी बीच अनिल विज की ही एक और सूचना के मुताबिक जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन (रजि) जगराओ के इंग्लिश ट्रिब्यून के पत्रकार जसवंत पर हुए हमले की कड़ी निंदा करती है। पत्रकारों पर हमले दिन प्रतिदिन बढ़ रहे है और हमारी सरकार और पुलिस इसके लिए एक़ परसेंट वी सीरियस नहीं है। हमारी मांग है कि (हर जिले मे पुलिस पत्रकार समिति बनाना) पर इस पर भी सरकार ने चुप्पी साध रखी है। थोड़ा दुखी होकर यह वी कह सकता हु की इसकी एक़ वजह हमारा आपस का विवाद वी है। अब समय आ गया है की हम सब एक़ हो कर छोटे वड़े पत्रकार का तमगा उतार कर एकजुट हो कर सरकार से हमारी इस मांग पर अड़े। हर जिले मे पत्रकार पुलिस समिति बनाई जाये जो सिर्फ पत्रकारों के मामलो को सुने।
आये मिल कर संघर्ष करे। ------------गौरव कुमार 'आरोड़ा' (9814175786 )
आये मिल कर संघर्ष करे। ------------गौरव कुमार 'आरोड़ा' (9814175786 )
No comments:
Post a Comment