आसपास के प्रदेशों से लाई जाती थी चूरा पोस्त
लुधियाना: 12 मई 2014: (रेक्टर कथूरिया//पंजाब स्क्रीन):

पंजाब में पुलिस ने नशीले पदार्थों और इनकी तस्करी करने वालोँ की धरपकड और तेज़ कर दी
है। राज्य में इस मकसद का अभियान चलाये गय है। इस अभियान के अंतर्गत ही लुधियाना के सी आई ए स्टाफ ने इंस्पेक्टर अशोक कुमार के नेतृत्व में एक विशेष योजना बनाई। मुखबरी के आधार पर
एक विशेष नाका कैंड नहर के पुल पर लगाया गया। पुलिस को सूचना मिली थी
कि हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिले के एक गाँव में रहने वाला अल्ला दित्ता
ऊर्फ अब्दुल अपने साथियों सहित आसपास के राज्यों से भुक्की को बड़ी मात्रा
में लाकर पंजाब अपने परचून ग्राहकों को बेचता है। सहायक पुलिस आयुक्त
जसविंदर ने पुलिस को मिली सफलता की यह सारी कहानी एक प्रेस सुनाई। अब्दुल
को पकड़ने के लिये नाकाबंदी इसी सुचना के आधार पर की गई थी। नाके का चार्ज
एस आई सुरिंदर कुमार के पास था। नहर पर लगे नाके के दौरान अचानक ही
वहां दो संदिग्ध वाहन आते दिखाई दिए। ये दोनों वाहन थाना डेहलों की तऱफ से
लुधियाना की तरफ आ रहे थे। जब उन्हें रुकने का इशारा किया गया तो वाहन
सवारों ने अपने वाहन गुरूद्धारा फलाही साहिब की तरफ जाती सङक की तरफ मोड
लिये। इनमें वाहन महिन्द्रा एक्साइलो जबकि दूसरा टाटा 1109 था।
महिन्द्रा
गाड़ी आगे आगे आ रही थी जबकि टाटा गाडी उसके पीछे थी। पुलिस ने तुरंत
तेज़ी दिखाते हुए पीछे आ रही टाटा 1109 को रोक लिया। इस सारे प्रयास के
बावजूद महिन्द्रा गाड़ी निकल गई और उसमें बैठे लोग भाग जाने में क़ामयाब रहे।
पकड़ी गई गाड़ी में से जहाँ पुलिस ने अपने शिकार साथी शफ़ीक़ को काबु में
सफलता पाई वहीँ 20 बोरी भुक्की पोस्त भी बरामद किया। इसमें चार क्विंटल चूरा पोस्त था।
No comments:
Post a Comment