साथ ही किये सभी ने जीत के दावे
लुधियाना, 30 अप्रैल 2014: (पंजाब स्क्रीन ब्यूरो):
मतदान के बाद अब मतदाताओं को धन्यवाद देने के सिलसिला शुरु हुआ है। जीत की होगी लेकिन जीत के दावे सभि कर रहे हैं।

इसी तरह लुधियाना से कांग्रेस प्रत्याशी रवनीत सिंह बिट्टू ने भी वोटरों का धन्यावाद करते हुए कहा कि लोग अकाली दुखी हैं। इस बार मतदान में आई तेज़ रफतार तेजी इस बात का साफ़ सँकेत है कि लोग बदलाव क संकल्प लेकर उठे हैं और उन्होने बदलाव के लिये ही ज़ोरदार मतदान किया है। उन्होंने दावा किया कि इस ज़बरदस्त मतदान लहर ने से ह्मारी जीट सुनिश्चित लगती है।

न्यू आल इण्डिया कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी मोहम्मद नसीम अन्सारी ने कहा कि इस बार चुनावों में लोगों ने हमें बहुत गर्मजोशी से अपना प्रेम और सहयोग दिया है। इस ज़बरदस्त मतदान से साफ़ ज़ाहिर है कि फायदा हमे है होगा ओर जीत ह्मारी है होगी। उन्होंने वोटरों का धन्यवाद करते हुए आश्वासन दिया कि जीत हुई तो वह भ्र्ष्टाचार से मुक्ति दिला देंगे और नशा मुक्त समाज बनायेँगे।
No comments:
Post a Comment