Thursday, April 17, 2014

1984 दंगे--जगदीश टाइटलर केस

श्री एच. एस. फूल्का दिल्ली उच्च न्यायलय में उपस्थित हुए
नयी दिल्ली 17 अप्रैल 2014: (पंजाब स्क्रीन ब्यूरो):
1984 दंगों के मुकदमे में जगदीश टाइटलर आज दिल्ली उच्च न्यायलय के माननीय न्यायाधीश श्री वी. पी. वैश के समक्ष उपस्थित हुए। श्री एच्. एस. फूल्का विशेष रूप से लुधियाना से इस मामले के लिए दिल्ली पहुंचे। कुछ हफ़्तों पहले, अकाली दल ने यह अफवाह उड़ाई थी कि श्री फूल्का जी ने टाइटलर केस से अपना हाथ पीछे खीच लिया है। हालांकि, आज श्री फूल्का जी इस अनिर्णीत केस में उपस्थित हुए एवं माननीय न्यायाधीश श्री वैश से इस मामले में २९ मई तक का स्थगनकाल लिया, क्यूंकि इस केस में लम्बे समय तक चलने वाली बहस कई घंटों तक खीच सकती है। 
एक अन्य १९८४ सिख दंगों का केस दिल्ली उच्च न्यायलय के कोर्ट न. ३३ में सूचीबद्ध था। इस केस में बलवान कोखर, सज्जन कुमार के सह-अभियुक्त ने अंतरिम जमानत कि याचिका दायर कि थी। श्री फूल्का इस केस में भी उपस्थित थे एवं यह मामला भी स्थगनकाल में डाल दिया गया है। अतः श्री फूल्का आज इन दोनों मुकदमों में उपस्थित थे और बहस भी की। राजनीति में प्रवेश करने के साथ उन्होंने अपने जीवन का लक्ष्य नहीं बदला है। 

No comments: