"लोक पहलकदमी' तन्ज़ीम 6 अप्रैल (रविवार) को जाने पहचाने पत्रकारों जसपाल सिंह सिद्धु और ਅਨਿਲ ਚਮੜੀਆ की ओर से सम्पादित किताब 'एम्बेडड जर्नलिज़म,पंजाब' (नियोजित पत्रकारिता, पंजाब) पर चर्चा करवाएगी। यह विचार चर्चा चंडीगढ़ के किसान भवन के प्रताप सिंह कैरों कांफ्रेंस हाल (सेकटर-34) में 11 बजे से 2 बजे तक चलेगी। चर्चा के मुख्य वक्ता होंगें-जगतार सिंह (लेखक 'खालिस्तान स्ट्रगल: ਏ ए नान मूवमेंट' व पूर्व पत्रकार-इंडियन एक्सप्रेस) और ਹਮੀਰ हमीर सिंह (सीनियर पत्रकार-पंजाबी ट्रिब्यूनेतृत्व न) होंगें। यह पुस्तक जन मीडिया प्रकाशन दिल्ली की ओर से प्रकाशित की गयी है।

इसी शब्द को मुख्य रख कर जसपाल सिद्धु और अनिल चमड़िया ਨੇ 'ऑपरेशन ब्लू स्टार" ਓਪਰੇਸ਼ਨ ਬਲਿਊ ਸਟਾਰ' 'में मीडिया के एकतरफा रवैये को परत दर परत टटोलने का प्रयास किया है। उनके मुताबिक वास्तविक मांगों और समस्यायों को दबा कर स्टेट पत्रकारिता के ज़रिये "पापुलर स्पोर्ट" कैसे प्राप्त करती है। इसकी कई मिसालें इस पुस्तक में दर्ज हैं। प्रोफेसर प्रीतम सिंह का लेख कहता है कि
'ब्लू स्टार' की मीडिया ने एकतरफा रिपोर्टिंग की और चीज़ों को बढ़ा चढ़ा कर प्रस्तुत किया।
'लोक पहलकदमी" की तरफ ने का प्रयास करते हैं और करते रहेंगे। सभी मित्रों को इस विचार चर्चा में शामिल होने का खुला निमंत्रण है। हर व्यक्तिगत और का स्वागत है।
टीम "लोक पहलकदमी"
नयनइंद्र सिंह, (98761-10958) जसदीप सिंह (99886-38850) गंगवीर राठौड़-(99889-54521) कपिल देव (98725-96106) इमरान खान (98882-650070) हरप्रीत सिंह काहलों (94641-41678) {गुलाम कलम से साभार}
'ਲੋਕ ਪਹਿਲਕਦਮੀ' “EMBEDDED JOURNALISM” ਕਿਤਾਬ 'ਤੇ ਕਰਵਾਏਗੀ ਚਰਚਾ
No comments:
Post a Comment