Updated 27 Jan 2014 at 11:15 PM
हथियारों के बल पर कबूल कराया इस्लाम
Ludhiana: 27 Jan 2014: (Rector Kathuria):
लुधियाना: 24 जनवरी 2014 (रेकटर कथूरिया): लड़कियों के लिए यह ज़मीन लगातार तंग होती जा रही है। अगर फरीदकोट में श्रुति को दिन दिहाड़े उठाया जाता है तो अमृतसर में बेटी की इज़त बचाने आए एएसआई को दिनदिहाड़े गोली मार दी जाती है। गुंडागर्दी का यह शर्मनाक नाच वहाँ पाकिस्तान में भी हो रहा है। वहाँ बाज़ार से एक हिन्दू लड़की पूजा को हथियारों के ज़ोर पर उठा लिया गया और पास ही एक मदरसे में ले जाकर उसे मुसलमान बना दिया गया। न तो वहाँ कि पुलिस ने इस गंभीरता से लिए और न ही वहाँ के मीडिया ने। पूजा के बेहाल और बेबस परिवार की निगाहें अब अंतर्राष्ट्रीय मीडिया कि और हैं।
सिंध (पाकिस्तान) से आई यह खबर बहुत उदास करने वाली है।


यूसफ ने कानून की नज़र में धुल झौंकने के लिए ज़िला शिक्षा अधिकारी संघड़ से पूजा का झूठा जन्म प्रमाणपत्र लिया जिसमें पूजा को 18 वर्ष कि दिखाया गया।
लड़की के भाई और परिवार के अन्य सदस्यों ने पाकिस्तान के परधानमंत्री, चीफ जस्टिस और अन्य उच्च अधिकारीयों को इस सरे मामले की जानकारी भेज कर इन्साफ की गुहार लगाई है। परिवार ने मांग की है कि आरोपी को तुरंत गिरफ्तार किया जाये और पूजा को आज़ाद करवा के परिवार के पास वापिस भेजा जाये।
अगर यहाँ श्रुति के साथ गुंडागर्दी का नंगा नाच हुआ था तो वहाँ सिंध पाकिस्तान में पूजा के साथ यही कुछ हुआ। अब देखना है कि यह समाज लड़कियों के लिए किसी सुरक्षित जगह की तलाश कहाँ करता है।? --रेकटर कथूरिया
No comments:
Post a Comment