Tuesday, December 31, 2013

AAP: सितारों से आगे जहां और भी हैं; अभी इश्क़ के इम्तहां और भी हैं !


AAP के इरादे अब और आगे 
दिल्ली में आप की जीत के बाद उन सब को भी आशा की एक किरण दिखाई देने लगी है जो समझने लगे थे कि अब इस देश में बदलाव की आशा करनी  है क्यूंकि यह हो ही नहीं सकता।  अब वे लोग भी उत्साह में है जो कांग्रेस और भाजपा दोनों से निराश थे। उन्हें अब तीसरा बदल दिखायी देने लगा है। इसी बीच सोशल मीडिया पर भी एक नया उत्साह है। 
संतोष यादव 
Santosh Yadav नयी सरकार की तेज़ रफ्तारी का हवाला देते हुए वह लिखते हैंआम आदमी पार्टी की सरकार बनने के चौबीस घंटो के भीतर उठाये गए कुछ कदम ...

• सभी सरकारी गाड़ियों से लाल बत्ती और सभी अफसरों व मंत्रियों से सुरक्षा वापस.
• सभी मंत्रियों ने समस्या जानने के लिए की जनसभाएं.
• मानसरोवर पार्क से विस्थापित लोगों को मिले राहत शिविर और गर्म कपडे.
• सोनिया विहार से देवली तक पानी की लाइन डालने का काम शुरू.
• सचिवालय में जनता संवाद के लिए खोला गया गेट.
• शराब माफियाओं के हमले में शहीद दिल्ली पुलिस के जवान को एक करोड़ रुपये का मुआवजा.
• हाथ में ग्लूकोज़ ड्रिप चढ़ी होने के वावजूद मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने ली जल बोर्ड के अधिकारीयों की मीटिंग.
• दिल्ली में पानी की दरों में बड़ी कटौती हर परिवार को महीने में 20,000 लीटर पानी मुफ्त मिलेगा.
महफूज़ आलम 
• स्वस्थ्य मंत्री सतेन्द्र जैन ने किया अस्पतालों का दौरा और अधिकारीयों को सुधार के लिए निर्देशित किया.
• महिला कल्याण मंत्री राखी बिडला ने पूरी रात दिल्ली की सड़कों पर महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था के मूल्यांकन में बिताई.
• शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने टीचरों की परीक्षा का परचा लीक होने पर की परीक्षा निरस्त
• परिवहन विभाग ने की दिल्ली में पांच हजार तक ऑटोरिक्क्षाओं को लाइसेंस जारी करने की प्रक्रिया शुरू की.
है किसी सरकार का ऐसा रिकॉर्ड...?
इसी तरह महफूज़ आलम Mahfooz Alam लिखते हैं---कमाल जनता है मेरे देश की जब आन्दोलन कर रहे थे तो कहने लगे अनशन आन्दोलन से कुछ नही होगा पार्टी बनाइये चुनाव लड़िये! चुनाव लड़ने लगे तो कहने लगे, नौसिखिये हैं, बुरी तरह हारेंगे! चुनाव जीत गये तो कहते हैं, सत्ता के भूखे हैं! सत्ता छोड़ के विपक्ष मे बैठने लगे तो कहते हैं, के जनता को किये वादे पूरे नहीं कर सकते इसलिये डर गये! जनता को किये वादे पूरे करने के लिये सरकार बनाने लगे तो कहते हैं के जनता को धोखा दे कर कांग्रेस से हाथ मिला लिया! जनता से पूछने गये की क्या कांग्रेस से समर्थन लेके सरकार सरकार बना सकते हैं, तो कहते है की क्या हर काम अब जनता से पूछ के होगा! मेरे भाई आखिर चाहते क्या हो? इतने सवाल 50 सालों मे कांग्रेस भाजपा से कर लेते तो आज आम आदमी पार्टी की ज़ुरूरत ही नही पैदा होती!.........
Syadwad YuvaClub जली को आग कहते हैं , भुजी को राख कहते हैं ! जिसने दिल्ली को बदला , उसे "अरविन्द केजरीवाल" कहते हैं !!!
जय हिन्द !वंदे मातरम्!! 
सुनील तेलंग 
योगेश 
दीप उम्मीदों के जलते जा रहे हैं 
रुख हवाओं के बदलते जा रहे हैं 

आ गया है राज अब आम आदमी का
गर्दिशों के साये ढलते जा रहे हैं

अपनी ज़िद में राज सिंहासन लुटा के 
कुछ सयाने हाथ मलते जा रहे हैं 

मच गया हड़कम्प भ्रष्टाचारियों में 
तिकड़मों के दौर चलते जा रहे हैं 

आयेगा स्वराज देखेगा ज़माना 
ख्वाब अब आँखों में पलते जा रहे हैं 
आम आदमी पार्टी ने जहाँ महाराष्ट्र और राजस्थान में भी अपनी सरगर्मियां तेज़ कर दी हैं वहीँ सोशल मीडिया पर भी पकड़ बढ़ा दी है।  सोशलं   मीडिया पर केवल समर्थन ही नहीं विरोध भी बिना किसी रोकटोक के प्रकाशित हो रहा है। Yogesh Delhite अरविन्द केजरीवाल I.I.T. पास हैं, जबकि गोवा के भाजपा के मुख्यमंत्री मनोहर परिकर भी I.I.T. पास हैं..!" . "केजरीवाल सुरक्षा नहीं लेने की बात करते हैं, जबकि गोवा के मुख्यमंत्री ने पहले से ही सुरक्षा नहीं ले रखी है..!" . "केजरीवाल CM की गाडी पर लालबती नहीं लगाने की बात करते हैं, जबकि गोवा के CM आज भी खुद की स्कूटी से विधानसभा जाते हैं..!" . "केजरीवाल की पत्नी लालबत्ती की गाडी में ऑफिस जाती हैं, जबकि गोवा के CM की पत्नी आज भी रिक्शे में बैठकर बाजार से सामान लेने जाती है..!" . "लेकिन वो नौटंकी नहीं करते..!" . "वन्दे-मातरम्"

No comments: