Wednesday, December 18, 2013

सच्चखंड श्री हरमंदिर साहिब: कोहरे पर आस्था भारी

 Wed, Dec 18, 2013 at 10:25 PM
घने कोहरे के बावजूद लाखों श्रद्धालु हो रहे नतमस्तक
अमृतसर: 18 दिसंबर 2013: (गजिंदर सिंह किंग//पंजाब स्क्रीन):
कोहरे की चादर ने स्वर्ण मंदिर को अपनी चादर में लपेट रखा है और दूर से देखने पर स्वर्ण मंदिर दिखाई नहीं दे रहा है। इसके बावजूद श्रद्धालुओं का यहां पहुंच कर नतमस्तक होना इसी बात का सबूत है. कि चाहे कोहरा हो या आंधी आए, श्रद्धालुओं की आस्था और श्रद्धा में कोई कमी नहीं आती। इसे आस्था ही कहेंगे, कि इतने घने कोहरे के बावजूद जब सड़कों पर वाहन चालकों को अपनी-अपनी गाड़ियां चलाने में इतनी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और कई लोग तो घरों से बाहर ही नहीं निकल रहे, वहीं अमृतसर स्थित सच्चखंड श्री हरमंदिर साहिब में शीश निवाने वाले श्रद्धालुओं की आमद में कोई कमी नहीं आई है। श्रद्धालु उसी तरह से यहां पहुंच रहे हैं, जैसे जून-जुलाई के महीने में आते हैं। श्रद्धालुओं का कहना है, कि यह तो मौसम ही ऐसा है और इस मौसम में भी श्रद्धालुओं की आस्था में कोई कमी नहीं आई है। यहां पर इंदौर, चंडीगढ़ और दूसरे राज्यों और शहरों के अलावा स्थानीय निवासी भी पहुंच कर अपनी आस्था और श्रद्धा को प्रकट कर रहे हैं।

No comments: