Sunday, September 01, 2013

जेनेरिक औषधियां

31-अगस्त-2013 19:33 IST
दवाओं पर एमआरपी मूल्‍य का 56 प्रतिशत डिस्‍काउंट
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थान (एम्‍स), नई दिल्‍ली के परिसर में स्‍थित मेडिकल स्‍टोर (कैमिस्‍ट शॉप) ब्रेंडेड, जेनेरिक ब्रेंडेड और जेनेरिक सहित सभी प्रकार की दवाइयां स्‍टोर करते हैं और बेचते हैं। उनके साथ हुए अनुबंध के अनुसार उपचार करने वाले डॉक्‍टर द्वारा सुझाई गयी दवाओं पर एमआरपी मूल्‍य का 56 प्रतिशत डिस्‍काउंट दिया जाता है। म‍ेडिकल स्‍टोर स्‍वयं ब्रेंडेड या जेनेरिक मेडिसिन की वैकल्पिक मेडिसिन देने का फैसला भी कर सकते हैं। उन्‍हें मरीजों को वही दवा देनी होगी जो उपचार करने वाले डॉक्‍टर ने लिखी है। 

एम्‍स ने एक निगरानी समिति का गठन किया है, जो कैमिस्‍ट शॉप द्वारा अनुबंध और शर्तों का पालन सुनिश्चित करेगी। निगरानी समिति को जब भी शिकायतें मिली हैं तो उनकी पूरी जांच की गयी है और वित्‍तीय दंड सहित समुचित दंड/चेतावनी आदि दोषी कैमिस्‍टों को दी गयी हैं। निगरानी समिति को अभी तक पांच शिकायतें मिली हैं। 

यह जानकारी कल लोकसभा में एक प्रश्‍न के लिखित उत्‍तर में केन्‍द्रीय स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्री श्री गुलाम नबी आजाद ने दी। (PIB)
***
वीके/पीके/डीके/सीएस/एसकेबी-5971

No comments: