Mon, Sep 30, 2013 at 1:06 PM Click here to see the official movie trailer
अकाल पुरख की फौज और आस्ट्रेलिया की संस्था ने बनाई फिल्म
पंजाब की युवा पीढ़ी को नशे की दलदल से निकालने का अभियान तेज
अमृतसर: (गजिंदर सिंह किंग//पंजाब स्क्रीन): पंजाब के दुश्मन की साजिश सफल रही और अब पंजाब की युवा पीढी पुरी तर्ह नशे की जकड में है। इस दुखद हकीकत के साथ ही एक संतोष की खबर भी है कि पंजाब से प्रेम करने वाले अभी भी निराश नही हुए। पंजाब में बह रहे नशे के छठे दरिया को रोकने और नौजवान पीढ़ी को नशे की दलदल से निकालने के लिए अकाल पुरख की फौज ने आस्ट्रेलिया की एक संस्था के साथ मिल कर एम्पटी इनसाइड नाम की एक पंजाबी फिल्म बनाई है। जिसका प्रीमियर अमृतसर स्थित गुरु हरकिशन पब्लिक स्कूल में किया गया। फिल्म देखने के बाद दर्शकों ने फिल्म में दिए गए संदेश को जहां सराहा, वहीं उन्होंने कहा, कि फिल्म पंजाब में बड़े स्तर पर नौजवान पीढ़ी को दिखानी चाहिए। ताकि वे नशे की इस दलदल से निकल कर सुखमय जीवन व्यतीत करें।
पंजाब में बह रहे नशे के छठे दरिया से नौजवान पीढ़ी को बचाने के लिए हर संस्था अपने-अपने स्तर पर काम कर रही है। इसी सिलसिले में अकाल पुरख की फौज की ओर से आस्ट्रेलिया की एक संस्था के साथ मिल कर एम्पटी इनसाइड नामक एक पंजाबी फिल्म बनाई है। इस फिल्म का आज गुरु हरकिशन पब्लिक स्कूल में प्रीमियर किया गया। फिल्म को देखने के लिए पहुंचे दर्शकों के मुताबिक फिल्म पंजाब में नौजवान पीढ़ी को नशे की दलदल से बाहर निकालने में काफी अहम रोल अदा करेगी। वहीं, अकाल पुरख की फौज के मुखी के मुताबिक फिल्म बनाने का मुख्य मकसद सिर्फ नशों पर चोट करना और नौजवान पीढ़ी को बचाना है।
इस फिल्म का ट्रेलर देखने के लिये क्लिक करे
अकाल पुरख की फौज और आस्ट्रेलिया की संस्था ने बनाई फिल्म
पंजाब की युवा पीढ़ी को नशे की दलदल से निकालने का अभियान तेज
अमृतसर: (गजिंदर सिंह किंग//पंजाब स्क्रीन): पंजाब के दुश्मन की साजिश सफल रही और अब पंजाब की युवा पीढी पुरी तर्ह नशे की जकड में है। इस दुखद हकीकत के साथ ही एक संतोष की खबर भी है कि पंजाब से प्रेम करने वाले अभी भी निराश नही हुए। पंजाब में बह रहे नशे के छठे दरिया को रोकने और नौजवान पीढ़ी को नशे की दलदल से निकालने के लिए अकाल पुरख की फौज ने आस्ट्रेलिया की एक संस्था के साथ मिल कर एम्पटी इनसाइड नाम की एक पंजाबी फिल्म बनाई है। जिसका प्रीमियर अमृतसर स्थित गुरु हरकिशन पब्लिक स्कूल में किया गया। फिल्म देखने के बाद दर्शकों ने फिल्म में दिए गए संदेश को जहां सराहा, वहीं उन्होंने कहा, कि फिल्म पंजाब में बड़े स्तर पर नौजवान पीढ़ी को दिखानी चाहिए। ताकि वे नशे की इस दलदल से निकल कर सुखमय जीवन व्यतीत करें।
पंजाब में बह रहे नशे के छठे दरिया से नौजवान पीढ़ी को बचाने के लिए हर संस्था अपने-अपने स्तर पर काम कर रही है। इसी सिलसिले में अकाल पुरख की फौज की ओर से आस्ट्रेलिया की एक संस्था के साथ मिल कर एम्पटी इनसाइड नामक एक पंजाबी फिल्म बनाई है। इस फिल्म का आज गुरु हरकिशन पब्लिक स्कूल में प्रीमियर किया गया। फिल्म को देखने के लिए पहुंचे दर्शकों के मुताबिक फिल्म पंजाब में नौजवान पीढ़ी को नशे की दलदल से बाहर निकालने में काफी अहम रोल अदा करेगी। वहीं, अकाल पुरख की फौज के मुखी के मुताबिक फिल्म बनाने का मुख्य मकसद सिर्फ नशों पर चोट करना और नौजवान पीढ़ी को बचाना है।
इस फिल्म का ट्रेलर देखने के लिये क्लिक करे
No comments:
Post a Comment