Wed, Sep 25, 2013 at 5:45 PM
आज अश्वनी सहोता ने की शिष्टमंडल के साथ मुलाकात
लुधियाना, 25 सितंबर ( विजय मानव//पंजाब स्क्रीन ): भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज (रजि.) भावाधस-भारत एवं म्युनिंसीपल सैनेटरी इंस्पैक्टर्ज एसोसीएशन-पंजाब, सैनेटरी सुपरवाईजर और सफाई कर्मचारीयों का एक शिष्टमंडल वीर शिरोमणी, कर्मयोगी अशवनी सहोता, राष्ट्रीय सर्वोच्च निर्देशक, भावाधस (रजि.)-भारत एवं नोडल अफसर, नगर निगम, लुधियाना की अगुवाई में माननीय श्री राहुल तिवारी कमिश्नर नगर निगम का हार्दिक स्वागत किया तथा उन्हें बुके देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रमुख रुप में वीरश्रेष्ठ मोहनवीर चौहान, राष्ट्रीय संचालक, भावाधस (रजि.) भारत, वीरश्रेष्ठ विजय मानव, राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री, भावाधस (रजि.)-भारत, वीर रवि वाली, प्रांतीय कन्वीनर-पंजाब, वीर नरेश दैत्य, प्रान्तीय सहायक सचिव-पंजाब, स. बलजीत सिंह सहोता, जिला संजोयक लुधियाना, वीर विक्की सहोता, शाखा अध्यक्ष भावाधास (रजि.), राज कुमार सहोता, बलवीर सहोता, अमन चंद कंडियरा, रवि वाली, बिट्टु गिल, इन्द्रपाल चौहान विशेष रूप में शामिल हुए।
वीर शिरोमणी, कर्मयोगी अशवनी सहोता ने अपनी एसोसीएशन की ओर से निगम कमिश्नर श्री राहुल तिवारी जी को निगम प्रशासन को हर तरह का सहयोग करने का विश्वास दिलाया।
इस अवसर पर चीफ सैनेटरी इंस्पैकटर्ज शमशेर सिंह, अमीर सिंह बाजवा, जगजीत सिंह, बंटू सिंह, अवतार सिंह, रवि डोगरा, सैनेटरी इंस्पैकटर दर्शन सिंह, नीशू घई, पवन शर्मा, रवि शर्मा, राजिन्द्र कुमार कल्यान, गुरचरन सिंह, राजेश शर्मा, दीपक कुमार, भीम सैन, बलदेव सिंह, अनिल पासी प्रमुख रूप में मौजूद थे।
उपास्थित नेताओं ने माननीय कमिश्नर साहिब से निगम सफाई कर्मचारीयों को रैगुलर करने, सभी सफाई कर्मचारीयों को हर महीने दिनांक 7 को समयनुसार तनखाह देने, सैनेटरी सुपरवाईजर का अगला प्रमोशन चैनल बनाने, सफाई कर्मचारीयों से सुपरवाईजर को पदउन्नत करना, चीफ सैनेटरी इंस्पैकटरज का अगला प्रमोशन चैनल बनाने, सैनेटरी इंस्पैकटरज को 30 लीटर पैट्रोल तथा जी.ई स्तरीय ग्रेड देने की मांग की।
इस अवसर पर भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज (रजि.) भावाधस-भारत तथा युनियनों के सभी पदाधिकारी शिव लाल भूम्बक, राजेश खोसला, विजय फरमाये, जतिन्द्र लौहरिया, लक्की सहोता, संजीव सहोता (बंटी), कर्ण बाली, दविन्द्र काका, लाला प्रवीण कुमार, प्रो. रिम्पी बैंस, वीर अजय सभ्रवाल, वीर सुरिन्द्र चौहान (बिंदर), राजेश मटटू, हरविंदर सिंह, सूरज, अशोक, विजय चौहान, प्रमोद चौहान, शैली मट्टू, अशवनी बैंस, अमित मीता, तरसेम चाचा, सुरेश कुमार, रोनी शेरपूरीया, सुशील कुमार, रोहित, दीपक, डा. मुकेश, रिंकू सहोता, रवि धींगान, अमन सक्सैना, रणवीर लंम्बरदार, अशोक भट्टी, संजय सहोता, रविंदर कुमार, सौरव सहोता, गुलशन डमाना, वीर राजेश कुमार, वीर सुरिन्द्र मोहन, चांद कुमार, संजीव कुमार, विनोद सहोत आदि शामिल हुए।
*विजय मानव म्यूनिंसीपल सैनेटरी सुपरवाईजर एसोसीएशन नगर निगम, लुधियाना के प्रधान हैं और उनका सम्पर्क नम्बर है:98144-46999
आज अश्वनी सहोता ने की शिष्टमंडल के साथ मुलाकात
लुधियाना, 25 सितंबर ( विजय मानव//पंजाब स्क्रीन ): भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज (रजि.) भावाधस-भारत एवं म्युनिंसीपल सैनेटरी इंस्पैक्टर्ज एसोसीएशन-पंजाब, सैनेटरी सुपरवाईजर और सफाई कर्मचारीयों का एक शिष्टमंडल वीर शिरोमणी, कर्मयोगी अशवनी सहोता, राष्ट्रीय सर्वोच्च निर्देशक, भावाधस (रजि.)-भारत एवं नोडल अफसर, नगर निगम, लुधियाना की अगुवाई में माननीय श्री राहुल तिवारी कमिश्नर नगर निगम का हार्दिक स्वागत किया तथा उन्हें बुके देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रमुख रुप में वीरश्रेष्ठ मोहनवीर चौहान, राष्ट्रीय संचालक, भावाधस (रजि.) भारत, वीरश्रेष्ठ विजय मानव, राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री, भावाधस (रजि.)-भारत, वीर रवि वाली, प्रांतीय कन्वीनर-पंजाब, वीर नरेश दैत्य, प्रान्तीय सहायक सचिव-पंजाब, स. बलजीत सिंह सहोता, जिला संजोयक लुधियाना, वीर विक्की सहोता, शाखा अध्यक्ष भावाधास (रजि.), राज कुमार सहोता, बलवीर सहोता, अमन चंद कंडियरा, रवि वाली, बिट्टु गिल, इन्द्रपाल चौहान विशेष रूप में शामिल हुए।
वीर शिरोमणी, कर्मयोगी अशवनी सहोता ने अपनी एसोसीएशन की ओर से निगम कमिश्नर श्री राहुल तिवारी जी को निगम प्रशासन को हर तरह का सहयोग करने का विश्वास दिलाया।
इस अवसर पर चीफ सैनेटरी इंस्पैकटर्ज शमशेर सिंह, अमीर सिंह बाजवा, जगजीत सिंह, बंटू सिंह, अवतार सिंह, रवि डोगरा, सैनेटरी इंस्पैकटर दर्शन सिंह, नीशू घई, पवन शर्मा, रवि शर्मा, राजिन्द्र कुमार कल्यान, गुरचरन सिंह, राजेश शर्मा, दीपक कुमार, भीम सैन, बलदेव सिंह, अनिल पासी प्रमुख रूप में मौजूद थे।
उपास्थित नेताओं ने माननीय कमिश्नर साहिब से निगम सफाई कर्मचारीयों को रैगुलर करने, सभी सफाई कर्मचारीयों को हर महीने दिनांक 7 को समयनुसार तनखाह देने, सैनेटरी सुपरवाईजर का अगला प्रमोशन चैनल बनाने, सफाई कर्मचारीयों से सुपरवाईजर को पदउन्नत करना, चीफ सैनेटरी इंस्पैकटरज का अगला प्रमोशन चैनल बनाने, सैनेटरी इंस्पैकटरज को 30 लीटर पैट्रोल तथा जी.ई स्तरीय ग्रेड देने की मांग की।
इस अवसर पर भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज (रजि.) भावाधस-भारत तथा युनियनों के सभी पदाधिकारी शिव लाल भूम्बक, राजेश खोसला, विजय फरमाये, जतिन्द्र लौहरिया, लक्की सहोता, संजीव सहोता (बंटी), कर्ण बाली, दविन्द्र काका, लाला प्रवीण कुमार, प्रो. रिम्पी बैंस, वीर अजय सभ्रवाल, वीर सुरिन्द्र चौहान (बिंदर), राजेश मटटू, हरविंदर सिंह, सूरज, अशोक, विजय चौहान, प्रमोद चौहान, शैली मट्टू, अशवनी बैंस, अमित मीता, तरसेम चाचा, सुरेश कुमार, रोनी शेरपूरीया, सुशील कुमार, रोहित, दीपक, डा. मुकेश, रिंकू सहोता, रवि धींगान, अमन सक्सैना, रणवीर लंम्बरदार, अशोक भट्टी, संजय सहोता, रविंदर कुमार, सौरव सहोता, गुलशन डमाना, वीर राजेश कुमार, वीर सुरिन्द्र मोहन, चांद कुमार, संजीव कुमार, विनोद सहोत आदि शामिल हुए।
*विजय मानव म्यूनिंसीपल सैनेटरी सुपरवाईजर एसोसीएशन नगर निगम, लुधियाना के प्रधान हैं और उनका सम्पर्क नम्बर है:98144-46999
No comments:
Post a Comment