Monday, September 23, 2013

किशन पटनायक स्मृति व्याख्यान

Sun, Sep 22, 2013 at 2:51 PM
नई दिल्ली:22 सितम्बर 2013:(पंजाब स्क्रीन ब्यूरोसाहित्य वार्ता की ओर से किशन पटनायक स्मृति व्याख्यान का आयोजन दिनांक- 24 सितम्बर 2013 (मंगलवार) की शाम को ठीक 5 बजे किया जा रहा है। इस आयोजन का विषय होगा-वास्तविक लोकतंत्र : सारी सत्ता स्वशासी संस्थाओं को। इसमें भाग लेने वाले प्रमुख वक्ता होंगें-रविकिरण जैन और इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे जस्टिस राजेन्द्र सच्चर। इसका स्थान होगा स्थान - संगोष्ठी कक्ष (तीसरा तल)साहित्य अकादमी, 35, फिरोजशाह रोड, नई दिल्ली।  यदि आयोजनं स्थल पर पहुँचने में किसी को कोई दिक्कत आती है तो ओप्प्र कार्ड में दिए गए नंबरों पर सम्पर्क किया जा सकता है। 
उम्मीद की जनि चाहिए की इस आयोजन से चेतना के ए आयाम खुलेंगे और आज के युग में वास्तविक लोकतंत्र को पाने के रास्तों की बात भी होगी और इन मार्गों पर आने वाली रुकावटों से निपटने के समाधान पर भी विचार होगा। इसके अगले ही दिन होगा आदिवासी भाषा-साहित्य के  विकास की समस्याओं पर गंभीर। इसी स्थान पर दुसरे दिन होगा प्रोफैसर जयदेव मेमोरियल लेक्चर फॉर्म और साहित्य वार्ता की ओर से एक संयुक्त आयोजन। शाम को पांच बजे शुरू होने वाले इस आयोजन में वीर भारत तलवार तो होंगें मुख्य वक्ता और इसकी अध्यक्षता करेंगी रमणिका गुप्ता।  


No comments: