Sunday, September 22, 2013

राष्ट्रपति कल से विभिन्न राज्यों की यात्रा पर

21-सितम्बर-2013 20:07 IST 
23 से 26 सितंबर के तक कर्नाटक, तमिलनाडु और पुडुचेरी की यात्रा 
आन्ध्र प्रदेश से  सुश्री हेमलता की अगुवानी में आये एक महिला शिष्टमंडल से भेंट करते हुए राष्ट्रपति श्री प्रणव मुखर्जी (PIB )
नई दिल्ली:21 सितम्बर 2013:(पीआईबी): राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी 23 से 26 सितंबर, 2013 के दौरान कर्नाटक, तमिलनाडु और पुडुचेरी की यात्रा करेंगे। 

कर्नाटक में राष्ट्रपति 23 सितंबर, 2013 को मैसूर में जेएसएस महाविद्यापीठ के जेएसएस अस्पताल का शुभारंभ करेंगे। वे 24 सितंबर, 2013 को सैनिक स्कूल बीजापुर के स्वर्ण जयंती समारोहों का भी शुभारंभ करेंगे। 

तमिलनाडु में श्री प्रणब मुखर्जी 24 सितंबर, 2013 को चेन्नई में दक्षिण भारतीय फिल्म कामर्स चैंबर द्वारा आयोजित भारतीय सिनेमा के शताब्दी समारोहों की शोभा बढ़ाएंगे। 

पुडुचेरी में राष्ट्रपति 25 सितंबर, 2013 को पांडचेरी विश्वविद्यालय के 23वें दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे। उसी दिन वे श्री अरविंदो आश्रम जाएंगे और श्री अरविंदो अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा केंद्र के विद्यार्थियों को संबोधित करेंगे। (PIB)
वीके/पीके/डीके/एस/आरके/एसकेबी-6322

No comments: