Monday, September 16, 2013

'अखिल भारतीय ध्‍वज दिवस'

16-सितम्बर-2013 13:42 IST
राष्‍ट्रीय नेत्रहीन संघ का प्रतिनिधिमंडल उपराष्‍ट्रपति से मिला
राष्‍ट्रीय नेत्रहीन संघ के प्रतिनिधिमंडल ने आज यहां उप राष्ट्रपति श्री एम.हामिद अंसारी से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल के साथ मंद दृष्टि वाले कुछ स्‍कूली बच्‍चे भी उप राष्‍ट्रपति से मिलें। श्री अंसारी ने बच्‍चों से बातचीत की और उन्‍हें भावी जीवन में सफलता की शुभकामनाएं दी। 

यह संघ नेत्रहीनों और मंद दृष्टि वाले लोगों के सामने आने वाली समस्‍याओं के प्रति जागरूकता फैलाने और उनके लिए धन संग्रह करने के मकसद से 'अखिल भारतीय ध्‍वज दिवस' मना रहा है। नेत्रहीनों के लिए संघ कई कल्‍याणकारी गतिविधियां कर रहा है। इसका मुख्‍यालय महाराष्‍ट्र के मुंबई में है और देश के 23 राज्‍यों में इसकी शाखाएं हैं। (PIB)
वी.के./वार्इएस/एसकेएल-6212

No comments: