Wed, Aug 21, 2013 at 7:18 PM
मुख्यमंत्री ने किया बाढ़ ग्रस्त सीमावर्ती इलाकों का दौरा
*धुस्सी बांध पुर्ननिर्माण के लिए 161 करोड़ रुपये की राशि के अलावा मुआवजा देने के भी दिए निर्देश
*कहा - कांग्रेसी हमेशा लड़ने की बात करते हैं और वह समझौते और साथ मिल कर चलने की
अमृतसर (गजिंदर सिंह किंग//पंजाब स्क्रीन) पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने आज भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित गांवों में रावी दरिया में पानी का स्तर बढ़ने से हुए नुकसान का जायजा लिया। इस दौरान मुख्यमंत्री शाहपुर बीओपी पर भी गए और बढ़े हुए जल स्तर पर चिंता व्यक्त करते हुए बीएसएफ के जवानों की ओर से की गई मदद पर अधिकारियों का धन्यवाद भी किया। मुख्यमंत्री ने कहा, कि रंजीत सागर बांध बनने के बाद पहली बार इस इलाके में पानी का स्तर इतना अधिक बढ़ा है। उन्होंने बताया, कि पानी के आने के कारण हुए नुकसान को ठीक करने के लिए 161 करोड़ रुपये की ग्रांट जारी कर दी गई है। इसके अलावा इससे किसानों के हुए नुकसान के लिए भी मुआवजा राशि जारी कर दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने बताया, कि केंद्र सरकार की ओर से पूरी तरह से हुए नुकसान के लिए सिर्फ पांच हजार रुपये तक का ही मुआवजा दिए जाने की बात की जाती है। उन्होंने बताया, कि जब कि राज्य सरकार इससे अधिक का मुआवजा मांग रही है।
अमृतसर के सांसद नवजोत सिंह सिद्धू के नदारद होने के बारे में मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने कहा, कि वह इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते। इसके अलावा पीएमओ से गुम हुई फाइलों के बारे में उन्होंने कहा, कि इसके लिए पूरी केबिनेट जिम्मेदार है। कांग्रेस पार्टी के पंजाब प्रधान की ओर से पंजाब सरकार पर किए जाने वाले मौखिक प्रहारों पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा, कि वह तो हमेशा दोस्ताना माहौल बनाना चाहते हैं। लेकिन पहले कैप्टन अमरिंदर सिंह और अब प्रताप सिंह बाजवा इसी तरह की बयानबाजी देकर तकरार को हवा दे रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने किया बाढ़ ग्रस्त सीमावर्ती इलाकों का दौरा
*धुस्सी बांध पुर्ननिर्माण के लिए 161 करोड़ रुपये की राशि के अलावा मुआवजा देने के भी दिए निर्देश
*कहा - कांग्रेसी हमेशा लड़ने की बात करते हैं और वह समझौते और साथ मिल कर चलने की
सभी तस्वीरें गजिंद्र सिंह किंग//पंजाब स्क्रीन |
अमृतसर के सांसद नवजोत सिंह सिद्धू के नदारद होने के बारे में मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने कहा, कि वह इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते। इसके अलावा पीएमओ से गुम हुई फाइलों के बारे में उन्होंने कहा, कि इसके लिए पूरी केबिनेट जिम्मेदार है। कांग्रेस पार्टी के पंजाब प्रधान की ओर से पंजाब सरकार पर किए जाने वाले मौखिक प्रहारों पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा, कि वह तो हमेशा दोस्ताना माहौल बनाना चाहते हैं। लेकिन पहले कैप्टन अमरिंदर सिंह और अब प्रताप सिंह बाजवा इसी तरह की बयानबाजी देकर तकरार को हवा दे रहे हैं।
No comments:
Post a Comment