13-अगस्त-2013 19:06 IST
सरकार और जनता को बधाई एवं शुभकामनाएं दी
राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस (14 अगस्त, 2013) पर वहां की सरकार और जनता को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
पाकिस्तान के राष्ट्रपति महामहिम जनाब आसिफ अली जरदारी को भेजे गए अपने संदेश में राष्ट्रपति ने कहा है, ‘पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुझे भारत सरकार और भारतीय जनता की तरफ से पाकिस्तानी सरकार और वहां की जनता को बधाई देते हुए हर्ष हो रहा है।
इस अवसर पर मैं यह दोहराना चाहता हूं कि भारत पाकिस्तान के साथ मैत्रीपूर्ण और सहयोगी संबंध कायम करने के लिए प्रतिबद्ध है, ताकि हमारे क्षेत्र मे शांति स्थापित हो और हमारी जनता प्रगति और समृद्धि प्राप्त करे।‘ (PIB)
वि.कासोटिया/अरुण/दयाशंकर-5600
टेक्सटाइल-हौजरी मज़दूरों ने की मज़दूर पंचायत
आनंदमार्गिओं ने नकारा महासम्भूति के अवतरण का दावा
नए साल के साथ ही हो जाएगी कयामत की शुरुआत
आनन्दमार्ग जागृति में हुई तन-मन के गहरे रहस्यों की चर्चा
बीएसएफ ने चलाया अभियान
सरकार और जनता को बधाई एवं शुभकामनाएं दी
File photo |
पाकिस्तान के राष्ट्रपति महामहिम जनाब आसिफ अली जरदारी को भेजे गए अपने संदेश में राष्ट्रपति ने कहा है, ‘पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुझे भारत सरकार और भारतीय जनता की तरफ से पाकिस्तानी सरकार और वहां की जनता को बधाई देते हुए हर्ष हो रहा है।
इस अवसर पर मैं यह दोहराना चाहता हूं कि भारत पाकिस्तान के साथ मैत्रीपूर्ण और सहयोगी संबंध कायम करने के लिए प्रतिबद्ध है, ताकि हमारे क्षेत्र मे शांति स्थापित हो और हमारी जनता प्रगति और समृद्धि प्राप्त करे।‘ (PIB)
वि.कासोटिया/अरुण/दयाशंकर-5600
टेक्सटाइल-हौजरी मज़दूरों ने की मज़दूर पंचायत
आनंदमार्गिओं ने नकारा महासम्भूति के अवतरण का दावा
नए साल के साथ ही हो जाएगी कयामत की शुरुआत
आनन्दमार्ग जागृति में हुई तन-मन के गहरे रहस्यों की चर्चा
बीएसएफ ने चलाया अभियान
No comments:
Post a Comment