प्रतिभाशाली शख्सीयतों का चयन पूरा
8 सिंतबर को लुधियाना के पीएयू आडिटोरियम में सम्मान समारोह
लुधियाना:26 अगस्त 2013: (विशाल/पंजाब स्क्रीन): स्वामी विवेकानंद अवार्ड ऑफ एक्सीलैंस-2013 की तरफ से लुधियाना की प्रतिभाशाली शख्सियतों को पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के व्हीट आडिटोरियम में 8 सिंतबर को शाम 5 बजे कार्यक्रम के दौरान सम्मानित किया जाएगा। यह जानकारी सैंट्रल बैंक ऑफ इंडिया लुधियाना रिजन के डी.जी.एम एस.एस भल्ला व स्वामी विवेकानंद अवार्ड ऑफ एक्सीलैंस-2013 के प्रोजैक्ट हैड व प्रणय मीडिया के संजीव राणा ने दी। उन्होंने बताया कि प्रणय मीडिया व सेंट्रल बैंक आफ इंडिया मिलकर इस अवार्ड सेरामनी का आयोजन कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि ज्यूरी द्वारा लगभग 1 महीने की खोज के बाद नामों को फाइनल किया गया है। इससे पहले चंडीगढ़, अमृतसर, जालंधर, होशियारपुर व पटियाला में उक्त अवार्ड से शख्सियतों को सम्मानित किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि 8 श्रेणियों पर्यावरण, उद्योग, लिटरेचर एंड एजुकेशन, मैडीकल एंड हैल्थ, सोशल सर्विस, खेल, डिफेंस व स्पेशल अवार्ड शामिल है। उन्होंने बताया कि इस अवार्ड के माध्यम से उन छिपे हुए चेहरों को भी समाज के सामने लाया जाता है जो प्रसिद्धि से दूर रहकर समाज सेवा को समर्पित हैं और उनके कार्य समाज के लिए प्रेरणादायक हैं। चूंकि वर्ष 2013 को स्वामी विवेकानंद जी की 150 वीं जयंति के तौर पर मनाया जा रहा है। इसलिए यह सारा कार्यक्रम देश के इस महान सपूत को ही समर्पित है।
----
8 सिंतबर को लुधियाना के पीएयू आडिटोरियम में सम्मान समारोह
प्रोग्राम के बारे में जानकारी देते हुए डी.जी.एम एस.एस भल्ला व संजीव राणा |
उन्होंने बताया कि ज्यूरी द्वारा लगभग 1 महीने की खोज के बाद नामों को फाइनल किया गया है। इससे पहले चंडीगढ़, अमृतसर, जालंधर, होशियारपुर व पटियाला में उक्त अवार्ड से शख्सियतों को सम्मानित किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि 8 श्रेणियों पर्यावरण, उद्योग, लिटरेचर एंड एजुकेशन, मैडीकल एंड हैल्थ, सोशल सर्विस, खेल, डिफेंस व स्पेशल अवार्ड शामिल है। उन्होंने बताया कि इस अवार्ड के माध्यम से उन छिपे हुए चेहरों को भी समाज के सामने लाया जाता है जो प्रसिद्धि से दूर रहकर समाज सेवा को समर्पित हैं और उनके कार्य समाज के लिए प्रेरणादायक हैं। चूंकि वर्ष 2013 को स्वामी विवेकानंद जी की 150 वीं जयंति के तौर पर मनाया जा रहा है। इसलिए यह सारा कार्यक्रम देश के इस महान सपूत को ही समर्पित है।
----
No comments:
Post a Comment