Tue, Jul 30, 2013 at 7:30 PM
काला कच्छा गिरोह और नाइजीरियन गिरोह का कोई वजूद नहीं
अमृतसर (गजिंदर सिंह किंग//पंजाब स्क्रीन): पिछले कुछ दिनों से सीमावर्ती गांवों, कस्बों और शहरों में फैली काला कच्छा गिरोह और नाइजीरियन गिरोह की सक्रियता की बातों का खंडन करते हुए जिला पुलिस ने आज दावा किया है, कि उक्त सभी सूचनाएं सिर्फ अफवाहें हैं, इसके सिवा कुछ भी नहीं। आज अमृतसर सिटी और देहाती पुलिस के साथ-साथ सीमा रेंज के डीआईजी ने सांझे तौर पर प्रेस कांफ्रेंस कर लोगों को अफवाहों से बचने और गुरेज करने की अपील की। इसके साथ ही उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि लोगों की सुरक्षा पंजाब पुलिस का पहला फर्ज है और इसके लिए पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है। इस मौके पर अमृतसर के पुलिस कमिश्नर राम सिंह और बार्डर रेंज के डीआईजी ने कहा, कि अफवाहों की सूचनाएं उन्हें भी मिली थी, जिनकी वेरिफिकेशन कराने पर वे झूठी निकली। डीआईजी बार्डर रेंज ने कहा, कि इन्हीं अफवाहों का फायदा उठाते हुए लोग अपनी रंजिश भी निकाल रहे हैं। उन्होंने इसके लिए पंडोरी वड़ैच गांव में कुलवंत सिंह हत्याकांड के साथ-साथ कुछ और घटनाओं का भी उल्लेख किया। उक्त दोनों पुलिस अधिकारियों ने बताया, कि इन अफवाहों से निपटने के लिए पंजाब पुलिस के डीजीपी सुमेध सैनी ने पीएपी की पांच कंपनियों को यहां भेजा है। इसके अलावा नाइट पुलिसिंग शुरू की गई है। इसके अलावा ठीकरी पहरे के दौरान हथियारबंद लोगों को भी समझाया जा रहा है कि वे इस तरह की अफवाहों को और बढ़ावा न दें। अमृतसर के कमिश्नर राम सिंह ने बताया, कि यदि इस अपील के बावजूद ठीकरी पहरे पर हथियारबंद युवक खड़े रहते हैं, तो इस पर आगे की कार्रवाई पर विचार किया जाएगा। हालांकि उन्होंने कहा, कि वह ठीकरी पहरे का विरोध नहीं करते हैं।
काला कच्छा गिरोह और नाइजीरियन गिरोह का कोई वजूद नहीं
अमृतसर (गजिंदर सिंह किंग//पंजाब स्क्रीन): पिछले कुछ दिनों से सीमावर्ती गांवों, कस्बों और शहरों में फैली काला कच्छा गिरोह और नाइजीरियन गिरोह की सक्रियता की बातों का खंडन करते हुए जिला पुलिस ने आज दावा किया है, कि उक्त सभी सूचनाएं सिर्फ अफवाहें हैं, इसके सिवा कुछ भी नहीं। आज अमृतसर सिटी और देहाती पुलिस के साथ-साथ सीमा रेंज के डीआईजी ने सांझे तौर पर प्रेस कांफ्रेंस कर लोगों को अफवाहों से बचने और गुरेज करने की अपील की। इसके साथ ही उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि लोगों की सुरक्षा पंजाब पुलिस का पहला फर्ज है और इसके लिए पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है। इस मौके पर अमृतसर के पुलिस कमिश्नर राम सिंह और बार्डर रेंज के डीआईजी ने कहा, कि अफवाहों की सूचनाएं उन्हें भी मिली थी, जिनकी वेरिफिकेशन कराने पर वे झूठी निकली। डीआईजी बार्डर रेंज ने कहा, कि इन्हीं अफवाहों का फायदा उठाते हुए लोग अपनी रंजिश भी निकाल रहे हैं। उन्होंने इसके लिए पंडोरी वड़ैच गांव में कुलवंत सिंह हत्याकांड के साथ-साथ कुछ और घटनाओं का भी उल्लेख किया। उक्त दोनों पुलिस अधिकारियों ने बताया, कि इन अफवाहों से निपटने के लिए पंजाब पुलिस के डीजीपी सुमेध सैनी ने पीएपी की पांच कंपनियों को यहां भेजा है। इसके अलावा नाइट पुलिसिंग शुरू की गई है। इसके अलावा ठीकरी पहरे के दौरान हथियारबंद लोगों को भी समझाया जा रहा है कि वे इस तरह की अफवाहों को और बढ़ावा न दें। अमृतसर के कमिश्नर राम सिंह ने बताया, कि यदि इस अपील के बावजूद ठीकरी पहरे पर हथियारबंद युवक खड़े रहते हैं, तो इस पर आगे की कार्रवाई पर विचार किया जाएगा। हालांकि उन्होंने कहा, कि वह ठीकरी पहरे का विरोध नहीं करते हैं।
No comments:
Post a Comment