नापतोल विभाग को उपभोक्ता संत कुमार गोगना हलवाइयों के खिलाफ शिकायत दी थी कि हलवाई मिठाई तोलते समय डिब्बे को भी मिठाई की कीमत के बराबर तोलकर उपभोक्ता को चुना लगाते हैं . और अपनी जेबों को गर्म करते हैं . जिस पर कार्यवाई करते हुए नापतोल विभाग ने हलवाइयों के से मीटिंग कर हिदायत दी की वह मिठाई के साथ डिब्बा नहीं तोलेंगे डिब्बे मे मिठाई मांगने वालों को डिब्बे की अलग से कीमत लेकर मिठाई बेचीं जाएगी, यदि कोई हलवाई इन नियमों की पलना नहीं करता तो विरुद्ध मिलने पर विभाग द्वारा कार्यवाई की जाएगी. लुधियाना हलवाई एसोसिएशन ने उन्हें विशवाश दिलाया की भविष्य मे मिठाई के साथ डिब्बे को नहीं तौला जायेगा यदि कोई अपनी मन मानी करता है तो खामियाजा उसे स्वयम भुगतना होगा. जिकरयोग है कि हलवाई महंगी कीमत की मिठाई के भाव में ही गत्ते के डिब्बे को तोल कर उपभोगता को चुना लगते थे. जिस कारण उपभोगता को मिठाई तो कम मिलती ही थी साथ ही डिब्बे की कीमत भी अधिक चुकानी पड़ती थी. अब मिठाई विक्रेता एसा नहीं कर सकेंगे.और उपभोक्तायों को उनकी पूरी कीमत का सामान प्राप्त होगा.
Monday, June 03, 2013
अब नहीं तौला जा सकेगा मिठाई के साथ डिब्बा
अलग से देनी होगी डिब्बे की कीमत
लुधियाना : मामला शादी का हो या किसी और ख़ुशी का मिठाई लगातार ज़िन्दगी का एक अभिन्न अंग बनी हुई है. इसी जरूरत का फायदा उठाकर अक्सर मिठाई के साथ डिब्बा भी तोल दिया जाता है। पर अब ऐसा नहीं हो सकेगा। इस सिलसिले को कराया है लुधियाना के एक युवा पत्रकार संत कुमार गोगना ने।
नापतोल विभाग को उपभोक्ता संत कुमार गोगना हलवाइयों के खिलाफ शिकायत दी थी कि हलवाई मिठाई तोलते समय डिब्बे को भी मिठाई की कीमत के बराबर तोलकर उपभोक्ता को चुना लगाते हैं . और अपनी जेबों को गर्म करते हैं . जिस पर कार्यवाई करते हुए नापतोल विभाग ने हलवाइयों के से मीटिंग कर हिदायत दी की वह मिठाई के साथ डिब्बा नहीं तोलेंगे डिब्बे मे मिठाई मांगने वालों को डिब्बे की अलग से कीमत लेकर मिठाई बेचीं जाएगी, यदि कोई हलवाई इन नियमों की पलना नहीं करता तो विरुद्ध मिलने पर विभाग द्वारा कार्यवाई की जाएगी. लुधियाना हलवाई एसोसिएशन ने उन्हें विशवाश दिलाया की भविष्य मे मिठाई के साथ डिब्बे को नहीं तौला जायेगा यदि कोई अपनी मन मानी करता है तो खामियाजा उसे स्वयम भुगतना होगा. जिकरयोग है कि हलवाई महंगी कीमत की मिठाई के भाव में ही गत्ते के डिब्बे को तोल कर उपभोगता को चुना लगते थे. जिस कारण उपभोगता को मिठाई तो कम मिलती ही थी साथ ही डिब्बे की कीमत भी अधिक चुकानी पड़ती थी. अब मिठाई विक्रेता एसा नहीं कर सकेंगे.और उपभोक्तायों को उनकी पूरी कीमत का सामान प्राप्त होगा.
नापतोल विभाग को उपभोक्ता संत कुमार गोगना हलवाइयों के खिलाफ शिकायत दी थी कि हलवाई मिठाई तोलते समय डिब्बे को भी मिठाई की कीमत के बराबर तोलकर उपभोक्ता को चुना लगाते हैं . और अपनी जेबों को गर्म करते हैं . जिस पर कार्यवाई करते हुए नापतोल विभाग ने हलवाइयों के से मीटिंग कर हिदायत दी की वह मिठाई के साथ डिब्बा नहीं तोलेंगे डिब्बे मे मिठाई मांगने वालों को डिब्बे की अलग से कीमत लेकर मिठाई बेचीं जाएगी, यदि कोई हलवाई इन नियमों की पलना नहीं करता तो विरुद्ध मिलने पर विभाग द्वारा कार्यवाई की जाएगी. लुधियाना हलवाई एसोसिएशन ने उन्हें विशवाश दिलाया की भविष्य मे मिठाई के साथ डिब्बे को नहीं तौला जायेगा यदि कोई अपनी मन मानी करता है तो खामियाजा उसे स्वयम भुगतना होगा. जिकरयोग है कि हलवाई महंगी कीमत की मिठाई के भाव में ही गत्ते के डिब्बे को तोल कर उपभोगता को चुना लगते थे. जिस कारण उपभोगता को मिठाई तो कम मिलती ही थी साथ ही डिब्बे की कीमत भी अधिक चुकानी पड़ती थी. अब मिठाई विक्रेता एसा नहीं कर सकेंगे.और उपभोक्तायों को उनकी पूरी कीमत का सामान प्राप्त होगा.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment