Tuesday, February 05, 2013

नई दिल्‍ली विश्‍व पुस्‍तक मेला – 2013

04-फरवरी-2013 18:38 IST
प्रकाशन के क्षेत्र में डिजिटल क्रांति को बढ़ावा देने पर जोर
एक सप्‍ताह तक चलने वाले नई दिल्‍ली विश्‍व पुस्‍तक मेला–2013 की आज यहां शुरूआत हुई। पुस्‍तक मेले का उद्घाटन करते हुए मानव संसाधन विकास राज्‍य मंत्री डाक्‍टर शशि थरूर ने कहा कि पुस्‍तकों, फिल्‍मों और कला में प्रतिस्‍पर्धी असहिष्णुता का बढ़ना अच्‍छा संकेत नहीं है। उन्‍होंने कहा कि जो लोग इन मुद्दों पर अलग राय रखते हैं, उन्‍हें इनपर प्रतिबंध लगाने की मांग करने की जगह तर्क एवं परिचर्चा करनी चाहिए। उन्‍होंने प्रकाशन के क्षेत्र में डिजिटल क्रांति को बढ़ावा देने पर जोर दिया। 

इससे पहले भारतीय सांस्‍कृतिक संबंध परिषद के अध्‍यक्ष डॉक्‍टर करण सिंह ने अपने भाषण में देश में मूल्‍य आधारित शिक्षा को बढ़ावा देने का आह्वान किया, क्‍योंकि इससे युवाओं को सकारात्‍मक मूल्‍यों को सिखाने में मदद मिलेगी। इस अवसर पर भारत में फ्रांस के राजदूत श्री फ्रेंकोईस रिचियर ने भी अपने विचार व्‍यक्‍त किये। 

इस पुस्‍तक मेले में चीन, अमरीका, पोलैंड, तुर्की सहित लगभग 23 देश और चार अंतरराष्‍ट्रीय एजेंसियां भाग ले रहे हैं। (PIB)


वि.कासोटिया/सुधीर/सुनील -434

No comments: