विभिन्न प्रशिक्षण अकादमियों में कमीशन-पूर्व प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे कैडेटों को कमीशन प्राप्त करने से पहले प्रशिक्षण के आखिरी वर्ष में प्रति माह 21,000/- रुपए का निर्धारित वजीफा प्रदान किया जाता है। प्रशिक्षण के सफलतापूर्वक पूरा होने पर इस वजीफे को सभी उद्देश्य हेतु वेतन में बदल दिया जाता है और सभी स्वीकार्य भत्तों के बकाया का भुगतान किया जाता है। छठा केन्द्रीय वेतन आयोग सेनाओं की इस मांग से सहमत नहीं था कि प्रशिक्षण के आखिरी वर्ष में पूर्ण वेतन एवं भत्तों सहित अनंतिम कमीशन प्रदान किया जाए और एक कमीशन्ड रैंक के सभी सम्बद्ध लाभ भी दिए जाएं क्योंकि रक्षा बलों में कमीशन प्रदान करने के लिए कमीशन-पूर्व प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पास करना एक पूर्वापेक्षा होती है।
रक्षा मंत्री श्री ए. के. एंटोनी ने आज लोक सभा में एक लिखित उत्तर में श्री सिवासामी सी. को यह जानकारी दी। (पीआईबी) (19-मार्च-2012 18:14 IST)
रक्षा मंत्री श्री ए. के. एंटोनी ने आज लोक सभा में एक लिखित उत्तर में श्री सिवासामी सी. को यह जानकारी दी। (पीआईबी) (19-मार्च-2012 18:14 IST)
No comments:
Post a Comment