साँझा मोर्चे ने जारी की 41 सीटों पर प्रत्याशियों की सूची
गजिंदर सिंह किंग अमृतसर
पंजाब में बने साँझा मोर्चा नाम के तीसरे फ्रंट ने एक बार फिर अपने अस्तित्व का अहसास ज़ोरदार ढंग से कराया है.पीपल्स पार्टी ऑफ़ पंजाब और वाम पंथी दलों पर आधारित सांझे मोर्चे ने शनिवार ३१ दिसंबर को अमृतसर के जलिया वाले बाग़ में अपनी पार्टी की 41 सीटों पर प्रत्याशियों की सूची जरी कर दी. इस घोषणा से पहले उन्होंने शहीदी स्मारक पर शहीदों को श्रद्धाजंली दी और अमर ज्योति पर देश की सुरक्षा के लिए शपथ ग्रहण की और जनता की कचहरी में पंजाब में अपनी सरकार बनाने का दावा किया.
पंजाब में चुनाव को ले कर गरमा रही राजनीति में अपने अलग अंदाज़ के साथ पंजाब में बने तीसरे फ्रंट अर्थात सांझे मोर्चे ले प्रमुख मनप्रीत सिंह बादल ने आज अमृतसर के जलिया वाले बाग़ में अपनी पार्टी के 41 सीटों की सूची घोषणा कर दी है, जिस में 29 सदस्य पीपल्स पार्टी ऑफ़ पंजाब के 5 सदस्य सी. पी. आई. और 5 सदस्य सी.पी.आई.एम.और 2 सदस्य शिरोमणि अकाली दल लोंगोवाल के है, 41 सीटों की सूची घोषणा करने से पहले मनप्रीत बादल अपने पार्टी उम्मीदवारों के साथ जलिया वाले बाग़ में शहीदी स्मारक और अमर ज्योति पर शहीदों को श्रद्धाजंली देकर देश की सुरक्षा के लिए शपथ ग्रहण करवाई, इस के सच्चखंड श्री हरिमंदिर साहिब में नतमस्तक होकर माथा टेक गुरु घर का आशीर्वाद लिया. इस मौके पर पार्टी प्रधान मनप्रीत सिंह बादल ने कहा कि आज उन के लिए ख़ुशी की बात है कि आज उन्होंने गुरु नगरी से इसकी शुरूयात की है और एक शपथ ली है कि वह देश की भलाई के लिए काम करेंगे और साथ ही एक कसम ली है, कि वह देश के लिए वफ़ादारी करेंगे और ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी राजनितिक पार्टी ने शहीदों की धरती से यह ऐलान कर सांझा मोर्चा ने देश में एक नई प्रथा शुरू की है और वह इस में कामयाब होंगे, उन्होंने कहा, कि जो विधान सभा चुनाव में धांधली हो रही है, वह इस के लिए इस की शिकायत इलेक्शन कमिशन को करेंगे, आज प्रदेश में हर जगह पर पैसे पकडे जा रहे है, इस के लिए वह इलेक्शन कमिशन की तारीफ़ करते है, जिस के कारण पंजाब में साफ़ सुथरे इलेक्शन होंगे
वहीँ सांझा मोर्चा के प्रधान मनप्रीत सिंह बादल ने आपनी पार्टी की दूसरी सूची बारे कहा, कि आपनी पार्टी की दूसरी सूची चंडीगढ़ में 3 जनवरी को जारी करेंगे और 2 जनवरी को वह आपना चुनाव निशान घोषित करेंगे, उन्होंने कहा, कि प्रताप सिंह कैरो के बाद आज तक कोई इमानदार लीडर नहीं मिल सका और आज कोई प्रताप सिंह कैरों का लीडर मिल सके, तो पंजाब तरक्की कर सकेगा, पिछले 65 साल से पंजाब बदहाली की ज़िन्दगी जीवित रह रहा है और वह इस के खिलाफ है, उन्होंने यह संकेत दिया, कि अगर कोई पार्टी उन के साथ आपना गठ-जोड़ करना चाहते है उन को उन की पार्टी के मेनिफेस्टो को मानना होगा, तब वह इस पर विचार करेंगे, नहीं तो वह प्रदेश के गवर्नर से यह आग्रह करेंगे, कि पंजाब में दुबारा चुनाव करवाए जाए
वहीं इस मौके पर इस लिस्ट में मुख्य नाम वह है, जो कि इस विधान सभा चुनाव में कांटे की टक्कर दे सकते है, जिस में की हल्का लंबी से गुरदास सिंह बादल, गीदड़बाहा से मनप्रीत सिंह बादल , खन्ना से गुरप्रीत सिंह भट्टी , भटिंडा से सुखदीप सिंह भिंडर, मोगा से रविंदर सिंह, कपूरथला से रघुबीर सिंह, संगरूर से बलदेव सिंह मान (अकाली दल लोंगोवाल प्रत्याशी) यह नाम प्रमुख है, वहीँ आज इस मौके पर हास्य कलाकार भगवंत मान भी उन के साथ मौजूद थे, वहीँ पत्रकारों से बात करते हुए भगवंत मान का कहना है, कि उन्होंने आपनी पार्टी की शरुआत खटकडकलां से की थी और आज वह आपनी पार्टी के उम्मीदवारों की सूची शहीदी स्मारक जालिया वाका बाग़ से कर रहे है और यहाँ से सूची जारी करने का मकसद आपने शहीदों के उन सपनो को साकार करना है, जिन को वह पूरा नहीं कर सके, वह सपनो को पूरा करना चाहते है और आज कसम खाई है, कि वह इन गुरु पीरों की धरती को बचायेंगे और पंजाब पिछले काफी समय से मुश्किल में है, क्यों कि पंजाब में आज लोग आत्म हत्या कर रहे है और पंजाब को इस से बचाने की जरुरत है, जिस के लिए पिछले 10 महीने से आपनी कलाकारी छोड़ चुके है और पंजाब आज रो रहा है और आज उस हंसी की जरुरत पंजाब को नहीं है, पंजाब को बचाने की जरुरत है, जिस के लिए वह पंजाब में एक सिपाही के तौर पर काम कर रहे है और आज पंजाब को इन दो पार्टियों से बचाने की जरुरत है, पंजाब को मकड़ी के जाल से बचाने की जरुरत है और वह किस सीट से चुनाव लड़ेंगे. इस बारे में वह अभी बता नहीं सकते और पार्टी उन को जहाँ से भी टिकट देगी, वह वहां से चुनाव लड़ेंगे
फिलहाल अब इंतज़ार है, कांग्रेस और बी, जे, पी के प्रत्याशियों का, कि वह कब आपने प्रत्याशी चुनाव मैदान में लाते है और फिर इस चुनावी दंगल में कौन जीत हासिल करेगा और कौन होगा 2012 के चुनाव का बादशाह
गजिंदर सिंह किंग अमृतसर
पंजाब में बने साँझा मोर्चा नाम के तीसरे फ्रंट ने एक बार फिर अपने अस्तित्व का अहसास ज़ोरदार ढंग से कराया है.पीपल्स पार्टी ऑफ़ पंजाब और वाम पंथी दलों पर आधारित सांझे मोर्चे ने शनिवार ३१ दिसंबर को अमृतसर के जलिया वाले बाग़ में अपनी पार्टी की 41 सीटों पर प्रत्याशियों की सूची जरी कर दी. इस घोषणा से पहले उन्होंने शहीदी स्मारक पर शहीदों को श्रद्धाजंली दी और अमर ज्योति पर देश की सुरक्षा के लिए शपथ ग्रहण की और जनता की कचहरी में पंजाब में अपनी सरकार बनाने का दावा किया.
पंजाब में चुनाव को ले कर गरमा रही राजनीति में अपने अलग अंदाज़ के साथ पंजाब में बने तीसरे फ्रंट अर्थात सांझे मोर्चे ले प्रमुख मनप्रीत सिंह बादल ने आज अमृतसर के जलिया वाले बाग़ में अपनी पार्टी के 41 सीटों की सूची घोषणा कर दी है, जिस में 29 सदस्य पीपल्स पार्टी ऑफ़ पंजाब के 5 सदस्य सी. पी. आई. और 5 सदस्य सी.पी.आई.एम.और 2 सदस्य शिरोमणि अकाली दल लोंगोवाल के है, 41 सीटों की सूची घोषणा करने से पहले मनप्रीत बादल अपने पार्टी उम्मीदवारों के साथ जलिया वाले बाग़ में शहीदी स्मारक और अमर ज्योति पर शहीदों को श्रद्धाजंली देकर देश की सुरक्षा के लिए शपथ ग्रहण करवाई, इस के सच्चखंड श्री हरिमंदिर साहिब में नतमस्तक होकर माथा टेक गुरु घर का आशीर्वाद लिया. इस मौके पर पार्टी प्रधान मनप्रीत सिंह बादल ने कहा कि आज उन के लिए ख़ुशी की बात है कि आज उन्होंने गुरु नगरी से इसकी शुरूयात की है और एक शपथ ली है कि वह देश की भलाई के लिए काम करेंगे और साथ ही एक कसम ली है, कि वह देश के लिए वफ़ादारी करेंगे और ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी राजनितिक पार्टी ने शहीदों की धरती से यह ऐलान कर सांझा मोर्चा ने देश में एक नई प्रथा शुरू की है और वह इस में कामयाब होंगे, उन्होंने कहा, कि जो विधान सभा चुनाव में धांधली हो रही है, वह इस के लिए इस की शिकायत इलेक्शन कमिशन को करेंगे, आज प्रदेश में हर जगह पर पैसे पकडे जा रहे है, इस के लिए वह इलेक्शन कमिशन की तारीफ़ करते है, जिस के कारण पंजाब में साफ़ सुथरे इलेक्शन होंगे
वहीँ सांझा मोर्चा के प्रधान मनप्रीत सिंह बादल ने आपनी पार्टी की दूसरी सूची बारे कहा, कि आपनी पार्टी की दूसरी सूची चंडीगढ़ में 3 जनवरी को जारी करेंगे और 2 जनवरी को वह आपना चुनाव निशान घोषित करेंगे, उन्होंने कहा, कि प्रताप सिंह कैरो के बाद आज तक कोई इमानदार लीडर नहीं मिल सका और आज कोई प्रताप सिंह कैरों का लीडर मिल सके, तो पंजाब तरक्की कर सकेगा, पिछले 65 साल से पंजाब बदहाली की ज़िन्दगी जीवित रह रहा है और वह इस के खिलाफ है, उन्होंने यह संकेत दिया, कि अगर कोई पार्टी उन के साथ आपना गठ-जोड़ करना चाहते है उन को उन की पार्टी के मेनिफेस्टो को मानना होगा, तब वह इस पर विचार करेंगे, नहीं तो वह प्रदेश के गवर्नर से यह आग्रह करेंगे, कि पंजाब में दुबारा चुनाव करवाए जाए
वहीं इस मौके पर इस लिस्ट में मुख्य नाम वह है, जो कि इस विधान सभा चुनाव में कांटे की टक्कर दे सकते है, जिस में की हल्का लंबी से गुरदास सिंह बादल, गीदड़बाहा से मनप्रीत सिंह बादल , खन्ना से गुरप्रीत सिंह भट्टी , भटिंडा से सुखदीप सिंह भिंडर, मोगा से रविंदर सिंह, कपूरथला से रघुबीर सिंह, संगरूर से बलदेव सिंह मान (अकाली दल लोंगोवाल प्रत्याशी) यह नाम प्रमुख है, वहीँ आज इस मौके पर हास्य कलाकार भगवंत मान भी उन के साथ मौजूद थे, वहीँ पत्रकारों से बात करते हुए भगवंत मान का कहना है, कि उन्होंने आपनी पार्टी की शरुआत खटकडकलां से की थी और आज वह आपनी पार्टी के उम्मीदवारों की सूची शहीदी स्मारक जालिया वाका बाग़ से कर रहे है और यहाँ से सूची जारी करने का मकसद आपने शहीदों के उन सपनो को साकार करना है, जिन को वह पूरा नहीं कर सके, वह सपनो को पूरा करना चाहते है और आज कसम खाई है, कि वह इन गुरु पीरों की धरती को बचायेंगे और पंजाब पिछले काफी समय से मुश्किल में है, क्यों कि पंजाब में आज लोग आत्म हत्या कर रहे है और पंजाब को इस से बचाने की जरुरत है, जिस के लिए पिछले 10 महीने से आपनी कलाकारी छोड़ चुके है और पंजाब आज रो रहा है और आज उस हंसी की जरुरत पंजाब को नहीं है, पंजाब को बचाने की जरुरत है, जिस के लिए वह पंजाब में एक सिपाही के तौर पर काम कर रहे है और आज पंजाब को इन दो पार्टियों से बचाने की जरुरत है, पंजाब को मकड़ी के जाल से बचाने की जरुरत है और वह किस सीट से चुनाव लड़ेंगे. इस बारे में वह अभी बता नहीं सकते और पार्टी उन को जहाँ से भी टिकट देगी, वह वहां से चुनाव लड़ेंगे
फिलहाल अब इंतज़ार है, कांग्रेस और बी, जे, पी के प्रत्याशियों का, कि वह कब आपने प्रत्याशी चुनाव मैदान में लाते है और फिर इस चुनावी दंगल में कौन जीत हासिल करेगा और कौन होगा 2012 के चुनाव का बादशाह
No comments:
Post a Comment