Saturday, December 17, 2011

सचखंड श्री हरिमंदिर साहिब में नमस्तक हुए गायक मलकीत सिंह

 धार्मिक गीतों की कामयाबी के लिए की अरदास 
  गजिंदर सिंह किंग//अमृतसर// 16 दिसम्बर,2011//
पंजाबी गीतो के मशहूर तूतक तूतिया वाले गायक मलकीत सिंह आज सच्च्खंड श्री हरिमंदिर साहिब में नमस्तक हुए, उन्होंने आपनी आने वाली नई धार्मिक गीतों की एलबम की कामयाबी के लिए सच्च्खंड श्री हरिमंदिर साहिब में नमस्तक हो कर माथा टेक गुरु घर का आशीर्वाद लेकर नई धार्मिक गीतों की एलबम की गीतों की कामयाबी की अरदास की.  
      आज सच्च्खंड श्री हरिमंदिर साहिब में पंजाबी गीतो के मशहूर तूतक तूतिया वाले गायक मलकीत सिंह ने आपनी आने वाली नई धार्मिक गीतों की एलबम की कामयाबी के लिए सच्च्खंड श्री हरिमंदिर साहिब में नमस्तक हो कर माथा टेक गुरु घर का आशीर्वाद लिया और नई धार्मिक गीतों की एलबम की गीतों की कामयाबी के लिए गुरु घर में अरदास की, इस दौरान मीडिया से बात करते हुए गायक मलकीत सिंह ने आपनी नई धार्मिक गीतों की एलबम के गीतों बारे जानकारी देते हुए बताया, कि पहली बार हमने नई धार्मिक गीतों की एलबम के अभी दो गीत गाए है, और पहले भी धार्मिक गीत गाए है, लेकिन उस समय गीतों की वीडियो शूट नहीं होती थी और इस बार नई दो धार्मिक गीतों की वीडियो शूट सच्च्खंड श्री हरिमंदिर साहिब और नादेड साहिब होगी और पुराने धार्मिक गीतों की वीडियो शूट करे गे, उन्होंने एक धार्मिक गीत आपनी नई धार्मिक गीतों की एलबम से कुछ लाइने गा कर सुनाई और कहा, कि अलग-अलग गुरु साहिबान और धार्मिक इतिहास बारे अलग-अलग ढंग से धार्मिक गीत गा-कर लोगो को समझाया गया है, कि किस तरह सब धर्मो के गुरु साहिबान का इतिहास है, उन्होंने आपनी एक और नई कल्चर और भांगड़े वाली गीतों की कैसेट बारे बताया, कि वह कैसेट लन्दन में रिकाडिंग होने वाली है, जो कि वैसाखी में रिलीज होगी, उन्होंने माँ के गीतों बारे हस कर कहा, कि माँ के ऊपर हमने बहुत से गीत गाए है, लेकिन इस बार मैने डैडी के ऊपर भी गीत गाया है और वह गीत भी लोग माँ के गीतों जैसे डैडी का गीत भी पसंद करेगे    

No comments: