लंगर घर में बहुत ही श्रद्धा से बैठ कर लंगर भी छका
अमृतसर//21 नवम्बर//गजिंदर सिंह किंग
पाकिस्तान के पूर्व प्रधान मंत्री चौधरी शुजात हुसैन आपने पकिस्तान के मंत्री मंडल के आला नेता समेत सच्च्खंड श्री हरिमंदिर साहिब पहुच कर उन्होंने सच्च्खंड श्री हरिमंदिर साहिब के दर्शन कर माथा टेक नमस्तक हुए, वहीँ उन्होंने गुरु घर के लंगर घर में बैठ कर लंगर भी खाया, साथ ही उन्होंने कहा, कि आज उन को यहाँ आ कर बहुत ख़ुशी प्राप्त हुई है
विश्व कप कबड्डी में मुख्य मेहमान के तौर पर पहुंचे पकिस्तान के पूर्व प्रधान मंत्री चौधरी शुजात हुसैन आपने पकिस्तान के मंत्री मंडल के आला नेता समेत आज सच्च्खंड श्री हरिमंदिर साहिब के दर्शन कर माथा टेक नमस्तक हो कर गुरु घर की खुशियाँ प्राप्त की, उन्होंने विशेष तौर पर गुरु घर के लंगर घर में बैठ कर लंगर भी खाया, शरोमाणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की तरफ से पकिस्तान के पूर्व प्रधान मंत्री चौधरी शुजात हुसैन और उन के मंत्रिमंडल के सदस्यों को सन्मानित किया, वहीँ इस मौके पर पकिस्तान के पूर्व प्रधान मंत्री चौधरी शुजात हुसैन ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, कि सच्च्खंड श्री हरिमंदिर साहिब के दर्शन कर और यहाँ पर आना बहुत अच्छा लगा है और अब दोनों देशों को दोस्ती के लिए सख्त कदम उठाने चाहिए, जिस से कि दोनों देशों में प्यार बढ़े
वहीँ इस मौके पर पाकिस्तान के मंत्री मंडल के सदस्य और पकिस्तान के पूर्व खेल मंत्री मौशाद हुसैन रशीद का कहना है, कि सच्च्खंड श्री हरिमंदिर साहिब में सब धर्मों का है और इस की नीव एक मुसलमान मियां मीर जी ने रखी थी, इस लिए सिख धर्म के इस्लाम के साथ अच्छे सम्बन्ध रहे है और उन्होंने अंतर राष्ट्रीय कबड्डी लीग बारे जानकारी देते हुए बताया कि आई,पी,एल की तरह एक अंतर राष्ट्रीय कबड्डी लीग की शुरुआत की जाए, जिस के अधे मैच भारत में और अधे मैच पकिस्तान में हो, उन्होंने कहा, कि आज कबड्डी को पूरी दुनिया में लोग पसंद कर रहे है और दोनों मुल्कों को दोस्ती के सम्बन्ध को और बढ़ाना चाहिए, विदेश ताकतों के बारे उन्होंने कहा, कि विदेश ताकतों के दखल को आपने देश में बंद करना चाहिए, वहीँ गुरु घर के लंगर घर की तारीफ़ करते हुए उन्होंने कहा, कि जो आज यहाँ पर उन को लंगर घर का खाना खाने के लिए मिला है, उन को बहुत अच्छा लगा है और वह इस को भूला नहीं सकते और दोनों देशों को आपनी सोच को बदल कर एक नई सोच लानी चाहिए, जिस से की दोनों देशों की दोस्ती बढ़ सके, वहीँ उन्होंने गैस पाइप लाइन बारे जानकारी दी, कि जो ईरान पकिस्तान भारत गैस पाइप लाइन को शुरू करना चाहिए, जिस से कि आरजी तौर पर दोनों देशो को फायदा होगा.
अमृतसर//21 नवम्बर//गजिंदर सिंह किंग
पाकिस्तान के पूर्व प्रधान मंत्री चौधरी शुजात हुसैन आपने पकिस्तान के मंत्री मंडल के आला नेता समेत सच्च्खंड श्री हरिमंदिर साहिब पहुच कर उन्होंने सच्च्खंड श्री हरिमंदिर साहिब के दर्शन कर माथा टेक नमस्तक हुए, वहीँ उन्होंने गुरु घर के लंगर घर में बैठ कर लंगर भी खाया, साथ ही उन्होंने कहा, कि आज उन को यहाँ आ कर बहुत ख़ुशी प्राप्त हुई है
विश्व कप कबड्डी में मुख्य मेहमान के तौर पर पहुंचे पकिस्तान के पूर्व प्रधान मंत्री चौधरी शुजात हुसैन आपने पकिस्तान के मंत्री मंडल के आला नेता समेत आज सच्च्खंड श्री हरिमंदिर साहिब के दर्शन कर माथा टेक नमस्तक हो कर गुरु घर की खुशियाँ प्राप्त की, उन्होंने विशेष तौर पर गुरु घर के लंगर घर में बैठ कर लंगर भी खाया, शरोमाणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की तरफ से पकिस्तान के पूर्व प्रधान मंत्री चौधरी शुजात हुसैन और उन के मंत्रिमंडल के सदस्यों को सन्मानित किया, वहीँ इस मौके पर पकिस्तान के पूर्व प्रधान मंत्री चौधरी शुजात हुसैन ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, कि सच्च्खंड श्री हरिमंदिर साहिब के दर्शन कर और यहाँ पर आना बहुत अच्छा लगा है और अब दोनों देशों को दोस्ती के लिए सख्त कदम उठाने चाहिए, जिस से कि दोनों देशों में प्यार बढ़े
वहीँ इस मौके पर पाकिस्तान के मंत्री मंडल के सदस्य और पकिस्तान के पूर्व खेल मंत्री मौशाद हुसैन रशीद का कहना है, कि सच्च्खंड श्री हरिमंदिर साहिब में सब धर्मों का है और इस की नीव एक मुसलमान मियां मीर जी ने रखी थी, इस लिए सिख धर्म के इस्लाम के साथ अच्छे सम्बन्ध रहे है और उन्होंने अंतर राष्ट्रीय कबड्डी लीग बारे जानकारी देते हुए बताया कि आई,पी,एल की तरह एक अंतर राष्ट्रीय कबड्डी लीग की शुरुआत की जाए, जिस के अधे मैच भारत में और अधे मैच पकिस्तान में हो, उन्होंने कहा, कि आज कबड्डी को पूरी दुनिया में लोग पसंद कर रहे है और दोनों मुल्कों को दोस्ती के सम्बन्ध को और बढ़ाना चाहिए, विदेश ताकतों के बारे उन्होंने कहा, कि विदेश ताकतों के दखल को आपने देश में बंद करना चाहिए, वहीँ गुरु घर के लंगर घर की तारीफ़ करते हुए उन्होंने कहा, कि जो आज यहाँ पर उन को लंगर घर का खाना खाने के लिए मिला है, उन को बहुत अच्छा लगा है और वह इस को भूला नहीं सकते और दोनों देशों को आपनी सोच को बदल कर एक नई सोच लानी चाहिए, जिस से की दोनों देशों की दोस्ती बढ़ सके, वहीँ उन्होंने गैस पाइप लाइन बारे जानकारी दी, कि जो ईरान पकिस्तान भारत गैस पाइप लाइन को शुरू करना चाहिए, जिस से कि आरजी तौर पर दोनों देशो को फायदा होगा.
No comments:
Post a Comment