सच्च्खंड श्री हरिमंदिर साहिब में पहुंची फिल्म स्टार कास्ट
अमृतसर//16 नवम्बर//गजिंदर सिंह किंग
आई एम सिंह आने वाली फिल्म के स्टार कास्ट आज सच्च्खंड श्री हरिमंदिर साहिब पहुचे, वहीँ इस फिल्म के डारेक्टर पुनीत इस्सर ने यहाँ पर माथा टेक नमस्तक होकर फिल्म की कामयाबी के लिए दुआ की अरदास की, आई एम सिंह डारेक्टर के तौर पर उन की यह दूसरी फिल्म है
9 /11 के हमले के बाद विदेश में सिखों की भूमिका पर खड़े हो रहे सवाल और उन की पहचान को ले कर एक संवेदनशील फिल्म आई एम सिंह रिलीज होने जा रही है, इस की कामयाबी के लिए आज इस फिल्म की टीम ने सच्च्खंड श्री हरिमंदिर साहिब में माथा टेक नमस्तक हो कर गुरु घर में दुआ की अरदास की, इस दौरान फिल्म के डारेक्टर पुनीत इस्सर ने फिल्म की जानकारी देते हुए बताया, कि यह फिल्म सिखों की पगड़ी पर आधारित है और इस में पगड़ी की क्या शान है उसको दिखाया गया है और किस तरह अमेरिका में हुए हमले के बाद सिखों को वहां पर आतंकवादी समझा जाता था, उस घटना के बाद सिखों को कौन-कौन दिक्कतों का सामना करना पड़ा, यह फिल्म उस विषय पर आधारित है और साथ ही साथ ही यह फिल्म सिखों की शान बढ़ने के लिए बनाई गयी है, उन्होंने बताया कि यह फिल्म महंगे बजट की है और 2 दिसम्बर को यह फिल्म रिलीज होगी, उन्होंने कहा, कि आई एम सिंह एक फिल्म नहीं एक सन्देश है सिखों के लिए और यह फिल्म में कई पात्र है जो की इस फिल्म में काम कर रहे है और आज वह यहाँ पर सच्च्खंड श्री हरिमंदिर साहिब के गुरु घर में फिल्म की कामयाबी के लिए नमस्तक हो कर अरदास करने आए है, उन्होंने बताया, कि इस फिल्म की प्रोमोशन की यह यात्रा दिल्ली से शुरू कर आज वह यहाँ पर अमृतसर में आए है
वहीँ अब देखना होगा, कि यह फिल्म लोगों को कितनी पसंद आती है और लोग आई एम सिंह को कितना आकर्षण देती है, यह रिलीज के बाद ही पता चल सकेगा
अमृतसर//16 नवम्बर//गजिंदर सिंह किंग
आई एम सिंह आने वाली फिल्म के स्टार कास्ट आज सच्च्खंड श्री हरिमंदिर साहिब पहुचे, वहीँ इस फिल्म के डारेक्टर पुनीत इस्सर ने यहाँ पर माथा टेक नमस्तक होकर फिल्म की कामयाबी के लिए दुआ की अरदास की, आई एम सिंह डारेक्टर के तौर पर उन की यह दूसरी फिल्म है
9 /11 के हमले के बाद विदेश में सिखों की भूमिका पर खड़े हो रहे सवाल और उन की पहचान को ले कर एक संवेदनशील फिल्म आई एम सिंह रिलीज होने जा रही है, इस की कामयाबी के लिए आज इस फिल्म की टीम ने सच्च्खंड श्री हरिमंदिर साहिब में माथा टेक नमस्तक हो कर गुरु घर में दुआ की अरदास की, इस दौरान फिल्म के डारेक्टर पुनीत इस्सर ने फिल्म की जानकारी देते हुए बताया, कि यह फिल्म सिखों की पगड़ी पर आधारित है और इस में पगड़ी की क्या शान है उसको दिखाया गया है और किस तरह अमेरिका में हुए हमले के बाद सिखों को वहां पर आतंकवादी समझा जाता था, उस घटना के बाद सिखों को कौन-कौन दिक्कतों का सामना करना पड़ा, यह फिल्म उस विषय पर आधारित है और साथ ही साथ ही यह फिल्म सिखों की शान बढ़ने के लिए बनाई गयी है, उन्होंने बताया कि यह फिल्म महंगे बजट की है और 2 दिसम्बर को यह फिल्म रिलीज होगी, उन्होंने कहा, कि आई एम सिंह एक फिल्म नहीं एक सन्देश है सिखों के लिए और यह फिल्म में कई पात्र है जो की इस फिल्म में काम कर रहे है और आज वह यहाँ पर सच्च्खंड श्री हरिमंदिर साहिब के गुरु घर में फिल्म की कामयाबी के लिए नमस्तक हो कर अरदास करने आए है, उन्होंने बताया, कि इस फिल्म की प्रोमोशन की यह यात्रा दिल्ली से शुरू कर आज वह यहाँ पर अमृतसर में आए है
वहीँ अब देखना होगा, कि यह फिल्म लोगों को कितनी पसंद आती है और लोग आई एम सिंह को कितना आकर्षण देती है, यह रिलीज के बाद ही पता चल सकेगा
No comments:
Post a Comment