Thursday, November 10, 2011

हर तरफ श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व की धूम

सच्च्खंड श्री हरिमंदिर साहिब में कई दिनों से उत्सव सा माहौल 
 अमृतसर//10 नवम्बर//गजिंदर सिंह किंग
सिखों के पहले गुरु श्री गुरु नानक देव जी का 543 वा  प्रकाश दिवस मनाया गया, इस दौरान श्रध्दालुओ ने  सच्च्खंड  श्री हरि मंदिर साहिब  आकर नमस्तक होकर माथा टेका और  सरोवर में स्नान किया और आपने मन की शांति के लिए गुरु घर में अरदास की और गुरु घर की खुशीया प्राप्त की, इस उपलक्ष्य में सच्च्खंड  श्री हरि मंदिर साहिब  में श्रध्दालुओ के दर्शन के लिए जलोह सजाया गया, जिसे श्रध्दालुओ ने जलोह देख कर आपने आप को भाग्यशाली समझा 
         सच्च्खंड  श्री हरि मंदिर साहिब  में  शरोमाणी गुरुद्वारा  प्रबंधक कमेटी की तरफ से श्री गुरु नानक देव जी   के 543  वा  प्रकाश दिवस के उपलक्ष्य पर जलोह सजाया गया, जलोह को देखने के लिए भारी गिनती में श्रध्दालु दर्शन के लिए आते है, इस जलोह में बहु-कीमती वस्तुए है, जिनमे हीरे, जवाहरात, सोने-चांदी का समान आदि श्रध्दालुओ के दर्शन के लिए सजाया जाता है, जिनमे सोने के दरवाजे, सोने के पांच कस्सी, चांदी के पांच तसल्ला शामिल है, इस के इलावा महाराजा रणजीत सिंह द्वारा दिए गए नौ लाखा हार, नील कण्ड का मोर, सोने के छतर, असली मोतीयो की माला आदि का प्रदर्शन आज के दिन जलोह द्वारा श्रध्दालुओ के लिए सजाया जाता है, वहीँ इस मौके पर सचखंड श्री हरिमंदिर साहिब में एक अलोकिक नज़ारा देखने को मिला जब गुरु घर को इस विरासती गहनों और आभूषणो के साथ सजाया गया था , साथ ही इस विशेष पर्व पर हर कोई इस अलोकिक नज़ारे को देख कर आपने आप को खुश-नसीब महसूस कर रहा था, इस दौरान जलोह साहिब के दर्शन करने वाले श्रध्दालुओ ने जानकारी देते हुए आपने आप को भाग्य-शाली  बताया और कहा, कि जलो साहिब के दर्शन कर उन को बहुत ख़ुशी महसूस हो रही है, क्यों कि बहुत कम बार यहाँ सचखंड में जलो सजाये जाते है और आज वह भाग्य-शाली है, कि उन्होंने यहाँ पर जलो साहिब के दर्शन किए है, जिस के लिए वह खुश है, वहीँ यहाँ जलो साहिब किसी भी प्रकाश पर्व पर आपनी एक अलग ही पहचान बनाते है, जहाँ गुरु घर में इन बहु कीमती हीरे, जवाहरात  और आभूषणो को सजाया जाता है और यह एक अलग ही नज़ारा पेश करते है, वहीँ इस मौके पर आए श्रद्धालुओ का कहना है, कि आज वह इस पवित्र दिन पर यहाँ आए है और वह गुरु घर में आ कर खुशियाँ प्राप्त कर रहे है, उन्होंने कहा कि आज इस पवित्र सरोवर में लोगों ने स्नान किया है, और आज का स्नान सब से पवित्र मन जाता है
       वहीँ इस मौके पर श्री अकाल तख्त साहिब जी के जत्थेदार ज्ञानी गुरबचन सिंह ने श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर सिख संगतों को बधाई देते हुए बताया, कि श्री गुरु नानक देव जी का आगमन कलयुग के समय में हुआ, उस समय अंध-विश्वास का अन्धेरा छाया हुआ था और सामाजिक कुरीतियाँ हमारे समाज में बढ़ गई थी और उस समय श्री गुरु नानक देव जी ने इस अंध-विश्वास के अँधेरे को दूर किया और समाज को एक सही दिशा दिखाई, वहीँ गुरु जी को हर धर्म के लोगों ने माना है और उन्होंने उस अँधेरे को दूर कर  प्रकाश किया और लोगों को सच्चाई के रास्ते पर चलने का सन्देश दिया, वहीँ  श्री अकाल तख्त साहिब जी के जत्थेदार ज्ञानी गुरबचन सिंह ने लोगो को अपील की, कि आज के समय में हम लोग उन के उपदेशों पर चले और उन के उपदेशों को आपने जीवन में बसाये, और आज इस उपलक्ष्य में कल एक विशाल नगर कीर्तन निकाला गया था और आज सच्च्खंड श्री हरिमंदिर साहिब में जलो सजाये गए है और लोगों को सिखी से जुड़ने के लिए प्रेरित किया जा रहा है उन्होंने बताया, कि रात को आज यहाँ पर दीपमाला होगी और आतिशबाजी की जायेगी
      फिलहाल बढ़े ही उत्साह के साथ सच्च्खंड श्री हरिमंदिर साहिब में श्री गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व मनाया गया  और लोगों ने इस दिन में गुरु घर में आ कर माथा टेक कर गुरु घर की खुशियाँ प्राप्त की, वहीँ जलो के अलोकिक नज़ारे को देख कर हर कोई उत्साहित था और हर कोई आज रात को आतिशबाजी का नज़ारा देखने के लिए इच्छुक है

No comments: