पिछले तीन साल से बंद था इस जेल में
अमृतसर//2 नवम्बर//गजिंदर सिंह किंग
अमृतसर जेल एक बार फिर उस समय सुर्ख़ियों में आ गई है, जब आज जेल में एक कैदी की संदिग्ध परिस्थितयों में मौत हो गयी, दरअसल यह कैदी जेल में पिछले तीन साल से बंद था, परिवार वाले जेल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगा रहे है, वही जेल प्रशासन इस मौत को मरीज़ की बीमारी को बता रहा है.
राजन नामक कैदी की जेल में संदिग्ध परिस्थितयों में मौत हो जाने के कारण उस की पत्नी महक आज सड़कों पर आपने पति की मौत पर रो रही है, दरअसल राजन अमृतसर की जेल में एन,डी,पी,एस एक्ट के तहत दस साल की सजा काट रहा था और वह पिछले तीन साल से जेल में बंद था, मृतक राजन के परिवार वालों का कहना है, कि पिछले कुछ दिनों से राजन की तबियत खराब थी और वह हर रोज उस को जेल में मिलने के लिए जाते थे. तबियत खराब होने की वजह से ही उन्होंने जेल प्रशासन को कई बार यह दरखास्त दी थी, कि राजन को जेल से हस्पताल में भर्ती करवाया जाए, लेकिन उन की कोई भी बात नहीं सूनी गयी, जिस के चलते आज राजन की तबियत ज्यादा खराब हो गई और उस की मौत हो गयी, वहीँ राजन की पत्नी महक इस मौत के लिए जेल प्रशासन को जिम्मेदार बता रही है और उन का कहना है, कि अगर सही समय पर उस का इलाज़ हो जाता तो शायद उन का पति आज जिंदा होता, वहीँ राजन के भाई का भी कहना है, कि उस की तबियत खराब थी और उस का सही समय पर इलाज़ नहीं हो सका, जिस के चलते उस की मौत हुई है.
वहीँ दुसरे और अमृतसर जेल प्रशासन के सुपरिडेट तेजिंदर सिंह मोड़ इस पूरे मामले में आपने ऊपर लगे आरोपों को नकार रहा है, उनका कहना है, कि यह कैदी उन की जेल में बंद था और आज उस की तबियत खराब हो जाने के कारण उस को हस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहाँ उस की मौत हो गयी, वहीँ अब इस मामले की जांच की जा रही है, कि इस की मौत का क्या कारण है और इस का पोस्ट मार्टम करवाया जा रहा है, साथ ही अधिकारीयों का कहना है, कि जो उस के घर वाले काफी दिनों से बीमार होने के आरोप लगा रहे है वह बे-बुनियाद है
No comments:
Post a Comment