Wednesday, November 23, 2011

विशेष पुस्तक का विमोचन 24 को

आयोजन में प्रमुख वक्ता होंगें श्री सुब्रह्मण्यम स्वामी
समाजनीति समीक्षण केंद्र की ओर से एक महत्वपूर्ण पुस्तिका का प्रकाशन किया गया है.
भारत की अनुसूचित जनजातियाँ : धर्मानुसार जनसांख्यिकी  एवं प्रतिनिधित्व
(Schedule Tribes of India : Religious Demography and Representation) नाम की इस पुस्तिक का विमोचन २४ नवम्बर को दिल्ली में किया जा रहा है.
इस पुस्तक का लोकार्पण समारोह 
24 नवम्बर 2011 , बृहस्पतिवार को सायं 5 .30 बजे को दीनदयाल शोध संस्थान, झंडेवालान विस्तार, दिल्लीआयोजित किया जा रहा है. इस एथिहैस्क मौके पर आप भी सदर सादर आमंत्रित हैं ! 
वनवासी कल्याण आश्रम अध्यक्ष के मीडिया विभाग की ओर से माननीय भाई राजीव गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम कि अध्यक्षता लोक सभा के उपसभापति श्री करिया मुंडा करेंगे.जबकि प्रमुख वक्ता होंगें श्री सुब्रह्मण्यम स्वामी. इस शुभ अवसर पर श्री जूएल  ओराम एवं श्री दिलीप सिंह भूरिया  
भी विशेष अतिथि के रूप में शामिल होंगें. 

नोट : पंचकुइयां  मार्ग से दीनदयाल शोध संस्थान आते हुए मुख्य मार्ग पर बायीं ओर से सार्वजानिक पार्किंग की सुविधा उपलब्ध है ! 

No comments: