अब दीपावली पर फिर लगेगी दुकानों पर ग्राहकों की भीड़
अमृतसर 14 अक्टूबर (गजिंदर सिंह किंग)
देश में जहा सोने की कीमतें 28000 रूपए के आंकड़े को छु गयी थी, वहीँ आज यह कीमतें 26000 रूपए के आस पास है, वहीँ इन कीमतों के घटने से एक बार फिर दुकानदारों के चेहरों पर मुस्कान आ गयी है, इस व्यापार से जुड़े व्यापारी इस को त्योहारों के मौसम में एक अच्छा संकेत मान रहे है.
त्योहारो के मौके पर अगर सोना न ख़रीदा जाए, तो यह बात कुछ बनती नहीं है, पिछले कुछ समय में सोने की बड़ी कीमतों ने सोने को आम आदमी की पहुच से दूर कर दिया था, लेकिन सोने में आयी मामूली गिरावट अब दुकानदारों के लिए एक ख़ुशी का पैगाम ले कर आयी है और त्योहारों के मौसम में यह एक अच्छा संकेत भी माना जा रहा है, वहीँ निवेश के लिहाज़ से आज भी सोना खरीद-दार की पहली पसंद है,
ज्वेलर की दूकान और आज यहाँ पर ग्राहकों की मौजूदगी इस बात को साबित करती है, कि पिछले काफी समय से महंगा सोना अब एक बार फिर आम आदमी की पहुच में आ रहा है, पी,सी ज्वेलर कंपनी के चैयर मैन रमेश कुमार शर्मा का कहना है, कि आने वाले दिनों में उन को अच्छी ग्राहकी की उम्मीद है और देश में सोना हर कोई खरीदता है, इन दिनों में कम कीमते लोगों का आकर्षण करेंगी,
उन्होंने बताया, कि सो ने के आंतरिक मूल्य में गिरावट बहुत कम होती है और अगर आप किसी और जगह जैसे शेयर मार्केट यहाँ प्रोपर्टी में पैसा लगाए, तो उस से सोने का निवेश अच्छा माना जाता है, साथ ही उन्होंने कहा, कि पंजाब में सोने की खरीद ज्यादा है, क्यों कि यहाँ पर सोना लोग ज्यादा पहनते है और इसलिए अब यहाँ पर ग्राहकी ज्यादा होगी.
वहीँ खरीददार मीनाक्षी अपनी बेटी के शादी के लिए गहने बनवाने के लिए आयी है, उन का कहना है, कि जो कीमते कम हुई है उस से उन को राहत मिली है, साथ ही कई खरीद दारो का कहना है, कि सोने की कीमते स्थिर होनी चाहिए जिस से की आम आदमी इस को हर नयी बचत के बाद आसानी से खरीद सके.
No comments:
Post a Comment