Sunday, October 09, 2011

श्री गुरु रामदास जी के प्रकाश दिवस पर हुए कई आयोजन


सच्च्खंड श्री हरिमंदिर साहिब में सजाया  गया जलो
          अमृतसर 9  अक्टूबर (गजिंदर सिंह किंग)  
सच्च्खंड श्री हरिमंदिर साहिब में सिखों के चोथे गुरु श्री गुरु राम दास जी सोढ़ी पातशाह का प्रकाश दिवस इस बार भी बड़ी धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान श्रध्दालुओ ने  सच्च्खंड  श्री हरिमंदिर साहिब  के सरोवर में स्नान किया और आपने मन की शांति के लिए गुरु घर में अरदास कर गुरु घर की खुशीया प्राप्त की, इस उपलक्ष्य में सच्च्खंड  श्री हरिमंदिर साहिब  में श्रध्दालुओ के दर्शन के लिए जलो भी सजाया गया.
सच्च्खंड  श्री हरि मंदिर साहिब  में  शरोमणी  गुरुद्वारा  प्रबंधक कमेटी की तरफ से जलोह सजाया गया,जलोह को देखने के लिए भारी गिनती में श्रध्दालुओ ने दर्शन किये,  इस जलो में बहु -कीमती वस्तुए है, जिनमे हीरे, जवाहरात, सोने-चांदी का समान आदि श्रध्दालुओ के दर्शन के लिए सजाया जाता है. जिनमे सोने के दरवाजे, सोने के पांच कस्सी, चांदी के पांच तसल्ला शामिल है. इस के इलावा महाराजा रणजीत सिंह द्वारा दिए गए नो लक्खा हार, नीलकंठ का मोर, सोने के छतर, असली मोतीयो की माला आदि का प्रदर्शन आज के दिन जलो द्वारा श्रध्दालुओ के लिए सजाया जाता है, श्रद्धालू जलो के दर्शन कर आपने आप को भाग्य-शाली  समझते है, इस मौके पर सच्च्खंड  श्री हरि मंदिर साहिब में श्री गुरु राम दास जी का प्रकाश दिवस बड़ी धूम-धाम  से मनाया गया. 
इस दौरान श्रध्दालुओ ने  सच्च्खंड  श्री हरि मंदिर साहिब  के सरोवर में स्नान किया और आपने मन की शांति के लिए गुरु घर में अरदास कर गुरु घर की खुशीया प्राप्त की, वहीँ यहाँ आए  श्रध्दालुओ का कहना है, की आज यह उन के लिए ख़ुशी का दिन है की वह यहाँ पर आ कर गुरु घर की खुशियाँ प्राप्त कर रहे है और वैसे तो हरिमंदिर में स्नान पवित्र समझा  जाता है, लेकिन आज स्नान करने से सब  के दुःख दूर हो जाते है और उन की मनोकामना पूरी होती है, वहीँ यहा  आए महिलाओं श्रध्दालुओ का कहना है, की वह आज इस पवित्र दिवस पर यहाँ आए है और आज उन के लिए कोई शब्द ही नहीं है की वह आपनी ख़ुशी को ब्यान कर सके
         सच्चखंड श्री हरि मंदिर साहिब के ग्रंन्थी  ज्ञानी  जगतार  सिंह जी ने  श्री गुरु राम दास जी के प्रकाश दिवस पर देश विदेश की समूह संगत को श्री गुरु राम दास जी के प्रकाश दिवस पर बधाई देते हुए कहा, कि सुबह से  ही श्रध्दालु  स्नान कर गुरुघर की खुशिया प्राप्त  कर आशीर्वाद ले रहे है, उन्होंने कहा, कि  श्री गुरु राम दास जी के शब्द-बाणी के साथ  जुड़ना चाहिए  और की हमे गुरु की दी हुई शिक्षाओं पर चलना चाहिए और गुरु की बाणी के साथ जुड़ने का सन्देश दिया है
        गौरतलब है की इस पावन अवसर पर दूर दूर से आए लोगों ने बहुत ही श्रद्धा भावना से पवित्र सरोवर में स्नान किया और सच्चखंड श्री हरिमंदिर साहिब में नतमस्तक हो कर खुशियाँ प्राप्त की वहीँ आज रहिरास  पाठ के बाद रात के समय दीपमाला  व आतिशबाजी  की जाएगी.
आपको आज की यह कैमरा रिपोर्ट कैसी लगी अवश्य बताएं. आपके विचारों और सुझावों की इंतज़ार रहेगी.

No comments: