Friday, September 02, 2011

केंद्र सरकार को चेतावनी


 मामला सहजधारी सिख वोटों का:श्री अकाल तख्त साहिब में हुई मीटिंग 
अमृतसर से गजिंदर सिंह किंग की ख़ास रिपोर्ट 
केंद्र सरकार के सहजधारी सिखों के वोट डालने के अधिकार मामले में दिए नोटीफिकेशन और कानून मंत्री द्वारा सिखों के अलग अनंद मैरिज एक्ट  को लेकर आज श्री अकाल तख्त साहिब में पांच सिंह साहिबान की मीटिंग हुई, जिस में श्री अकाल तख्त के जत्थेदार ने  केंद्र सरकार को चेतावनी देते हुए कहा, कि सिखों के मामले में किसी तरह की दखल अन्दाजी बरदाश नही की जाए गी
      आज श्री अकाल तख्त साहिब में पांच सिंह साहिबान की केंद्र सरकार के सहजधारी सिखों के वोट डालने के अधिकार मामले में दिए नोटीफिकेशन और कानून मंत्री द्वारा सिखों के अलग अनंद मैरिज एक्ट  को लेकर मीटिंग हुई, इस मीटिंग में पांच सिंह साहिबान ने केंद्र सरकार के सहजधारी सिखों के वोट डालने के अधिकार मामले में दिए नोटीफिकेशन बारे फैसला लिया गया, इस दौरान श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी गुरबचन सिंह ने नोटीफिकेशन बारे जानकारी देते हुए बताया, कि इस से सिद्ध हो गया है, कि केंद्र की कांग्रेस सरकार सिखों ले साथ गलत नीतिया खेल रही है, सिखों को ही सिख गुरुद्वारों पर प्रबंध करने का अधिकार है, सहजधारी  शब्द सिख रहित मर्यादा में शामिल नही है, श्री अकाल तख्त के जत्थेदार ने  केंद्र सरकार को चेतावनी देते हुए कहा, कि सिखों के मामले में किसी तरह की दखल अन्दाजी बरदाश नही की जाएगी. 
वही दुसरी तरफ श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी गुरबचन सिंह ने कानून मंत्री द्वारा सिखों के अलग अनंद मैरिज एक्ट बारे जानकारी देते हुए बताया, कि सिख अनंद मैरिज एक्ट को पास न करने से सिखों को दुसरे दर्जे के शहरी होने का अहसास दिलाया है और अंग्रेजो के समय सिखों ने अपना अनंद मैरिज एक्ट पास करवा लिया था, लिकिन आजाद हिंदुस्तान ने सिखों को अलग कौम मानने से कतरा रही है, इस दौरान  श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी गुरबचन सिंह ने सिख अनंद मैरिज एक्ट बारे जानकारी देते हुए  बताया कि इस एक्ट के लिए पांच सिंह साहिबान ने सिख विद्वानों की मीटिंग के लिए शरोमानी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सेक्ट्रीय दलमेघ सिंह को नियुक्त किया गया है, जिसमे   सिख विद्वानों के विचार-विमर्श कर उस की जानकारी 26 सितम्बर से पहले दी जाए गी, उन्होंने केंद्र सरकार को चेतावनी देते हुए कहा, कि अगर इस मामले को हल नहीं किया गया तो 26 सितम्बर को श्री अकाल तख्त साहिब में पांच सिंह साहिबान की मीटिंग में निर्णय लिया जाए गा, इस के बारे उन्होंने इस ममाले को हल करवाने के लिए सिख जगत को एक जुट होने की अपील की 

No comments: