अमृतसर देहाती पुलिस ने बरामद की चोरी की बीस कारें
अमृतसर से गजिंदर सिंह किंग
अमृतसर देहाती पुलिस ने एक अंतर राज्यय के कार चोरो के गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर चोरी की बीस कारे बरामद की है , जिनकी कीमत कारीबन दो करोड़ रूपये है, यह गिरोह दिल्ली से कारे चोरी कर अमृतसर में डी,टी,ओ दफ्तर के दो लोगो की मिली भुगत के साथ कागजात बना कर लोगो को बिक्री किया करते थे, इस गिरोह का असली आरोपी सन्नी नामक जो कि कार चोर के केसों में कई केस दर्ज है वह फरार है, पुलिस के अनुसार उसके पकड़े जाने पर और कारे बरामद होने की उम्मीद है.
यह कारे देख आप समझते होगे कि यह कोई कार स्टैड है, जी नही यह कार स्टैड नहीं, यह है कारे चोरी की, अमृतसर देहाती पुलिस ने एक अंतर राज्यय कार चोर के गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर चोरी की बीस कारे बरामद की है, जिनकी कीमत कारीबन दो करोड़ रूपये है, यह गिरोह दिल्ली से कारे चोरी कर अमृतसर में डी,टी,ओ दफ्तर के दो लोगो की मिली भुगत के साथ कागजात बना कर लोगो को बिक्री किया करते थे, इन करों में तकरीबन हर तरह की कारें हुआ करती थी तां कि हर तरह के ग्राहक मिल सकें.
बरामद की गई कारो में से लग्जरी कार, दो बलोरो, चार नोवा छह इनोवा, दो स्कोरिपीयो, दो टवेरा, दो इंडिका, एक स्टीम, एक ट्रेक्टर है, यह जानकारी अमृतसर देहाती पुलिस के एस,एस,पी गुरमीत सिंह चौहान ने दी और बताया कि इस का र चोर गिरोह का असली आरोपी सन्नी नामक जो कि कार चोर के केसों में कई केस दर्ज है वह फरार है, पुलिस के अनुसार उसके पकड़े जाने पर और कारे बरामद होने की उम्मीद है, उन्होंने बताया, कि उसके गिरोह के तीन साथी जो गिरफ्तार किये गए है उसके नाम रशपाल सिंह काला, रशपाल सिंह राजा और तरसेम सिंह है जोकि चार-पांच साल से कार चोर का काम कर रहे है, इन आरोर्पी पर मामला दर्ज कर कारवाई शुरू कर दी गई है.
अमृतसर से गजिंदर सिंह किंग
अमृतसर देहाती पुलिस ने एक अंतर राज्यय के कार चोरो के गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर चोरी की बीस कारे बरामद की है , जिनकी कीमत कारीबन दो करोड़ रूपये है, यह गिरोह दिल्ली से कारे चोरी कर अमृतसर में डी,टी,ओ दफ्तर के दो लोगो की मिली भुगत के साथ कागजात बना कर लोगो को बिक्री किया करते थे, इस गिरोह का असली आरोपी सन्नी नामक जो कि कार चोर के केसों में कई केस दर्ज है वह फरार है, पुलिस के अनुसार उसके पकड़े जाने पर और कारे बरामद होने की उम्मीद है.
यह कारे देख आप समझते
बरामद की गई कारो में से लग्जरी कार, दो बलोरो, चार नोवा छह इनोवा, दो स्कोरिपीयो, दो टवेरा, दो इंडिका, एक स्टीम, एक ट्रेक्टर है, यह जानकारी अमृतसर देहाती पुलिस के एस,एस,पी गुरमीत सिंह चौहान ने दी और बताया कि इस का
No comments:
Post a Comment